सरगुजाःछत्तीसगढ़ भाजपा ने टीवी शो के डिबेट कार्यक्रम में अपने प्रवक्ताओं को शामिल न होने का आदेश जारी कर दिया है. मतलब अब चैनल बीजेपी और कांग्रेस से प्रवक्ताओं की जबानी जंग नहीं नजर आएगी.
जारी रहेगी विपक्ष की भूमिका लेकिन TV डिबेट से होगी दूरीः विक्रम उसेंडी - विपक्ष की भूमिका
प्रदेश भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं पर कांग्रेस के साथ किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होंगे का आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि लगातार हमारे प्रवक्ताओं के लिए गलत बातें की जा रही हैं, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि भाजपा प्रवक्ता अब कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ किसी डिबेट में शामिल नही होंगे.
उन्होंने कहा कि हालांकि इससे विपक्ष की भूमिका में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार की हर जन विरोधी नीतियों का वो विरोध करेंगे और समय-समय पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वो बयान देते रहेंगे, लेकिन फिलहाल डिबेट से दूरी का फैसला हो चुका है.