सरगुजा: सीतापुर में अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्रवण दास और कार्यक्रम प्रभारी राजाराम भगत के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
BJP का दो दिवसीय अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर संपन्न छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद
इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बीजेपी के पदाधिकारियों और वक्ताओं ने 10 विषयों पर अपनी बात रखी. सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बीजेपी वर्तमान में पूरे दमखम के साथ छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका निभा सके. इसके साथ ही आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज हो सके.
पढ़ें: SPECIAL: बीजेपी का "मिशन 2023 विजय छत्तीसगढ़", क्या 1000 दिन में पूरा होगा भाजपा का सत्ता वापसी मिशन
कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा सीतापुर के सांस्कृतिक भवन में किया गया था. कार्यक्रम के संबंध में बीजेपी सीतापुर के मंडल अध्यक्ष श्रवण दास ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला. जिससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी और उसकी रणनीति को आने वाले समय में कोई पछाड़ नहीं सकता.
पढ़ें: कमियां हमारा आंतरिक मामला, जो प्रभावी होगा उसे मौका मिलेगा: पुरंदेश्वरी
'कार्यकर्ताओं से ही पार्टी है'
कार्यक्रम प्रभारी राजाराम भगत ने बताया कि बीजेपी के स्थानीय सहित पोलिंग बूथ के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को दो दिन के इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रेरित किया गया है, ताकि उनका उत्साह बढ़े जिससे पार्टी की मजबूती बनी रहें क्योंकि कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत ही पार्टी आगे बढ़ती है.
कुछ दिन पहले नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौर के बाद बीजेपी रिचार्ज दिख रही है. कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. पुरंदेश्वरी ने बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए थे.