छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंकज बेक की मौत पर बीजेपी ने की जांच, जल्द सौंपेंगे हाई कमान को रिपोर्ट

पंकज बेक की मौत पर बीजेपी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. वे जल्द ही अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगे. इस रिपोर्ट से जुड़े तथ्यों को लेकर बीजेपी प्रेस कॉन्प्रेस ली.

अंबिकापुर में बीजेपी की प्रेस कॉन्प्रेस

By

Published : Aug 4, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: आदिवासी युवक पंकज बेक की मौत के मामले में भाजपा ने अपनी जांच पूरी कर ली है. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की अगुवाई वाली जांच कमेटी अब अपनी रिपोर्ट पार्टी के आलाकमान को सौंपेगी. जांच के बाद आई रिपोर्ट को पार्टी को सौंपने से पहले भाजपा ने इसके तथ्यों की जानकारी पत्रकारों को दी है.

बीजेपी ने की पंकज बेक की मौत की जांच

रिपोर्ट के तथ्यों पर चर्चा करते हुए कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पंकज की मौत के मामले में पुलिस पूरी तरह संदेह के घेरे में है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंकज की हत्या करके उसके शव को फांसी पर लटकाया गया है. ये सच है कि आदिवासी युवक पंकज बेक की मौत के बाद सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर की पुलिस बल को काफी संख्या में अंबिकापुर बुला लिया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी की मौत पर शव उठाने से लेकर शव के अंतिम संस्कार तक काम पुलिस ने किया हो.

पढ़ें : पंकज बेक खुदकुशी मामला: CBI जांच के साथ मुआवजा और नौकरी की मांग

सार्वजनिक होनी चाहिए रिपोर्ट
उन्होंने यह भी कहा कि शरीर में चोट और करंट के निशान पुलिस की बेरहमी से पिटाई की ओर इशारा करती है. इधर, इस मामले में बीजेपी जांच कमेटी के सदस्य पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक होनी चाहिए. इसमें अगर कोई दिक्कत है, तो सीबीआई जांच कराई जाए.

सियासी पारा चढ़ा
बता दें कि पुलिस कस्टडी में मौत पर सियासी पारा अब भी चढ़ा हुआ है. इस मामले पर बीजेपी ने पहले सीबीआई जांच की मांग की थी, जबकि प्रशासन पूरे मामले की न्यायिक जांच करा रहा है. जबकि बीजेपी ने जांच समीति बनाकर अपनी जांच पूरी कर ली है. इस जांच कमेटी में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर शामिल हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details