अंबिकापुर/सीतापुर:जीत के बादबाद लगातार बीजेपी के विजयी प्रत्याशी राम कुमार टोप्पो अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को रामकुमार टोप्पो अपने स्कूल पहुंचे थे शुक्रवार को उन्होने क्षेत्र के अधिकारियों को कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. बैठक शुरू होने से पहले रामकुमार टोप्पो ने अपना परिचय दिया और अधिकारियों कर्मचारियों से भी उनका परिचय मांगा. पहल का स्वागत करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपनी दिक्कतों को लेकर उन्हें अवगत कराया. बैठक मे एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे.
कड़क नेताजी: सीतापुर से जीते बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार टोप्पो का तल्ख अंदाज, अफसरों को दी नसीहत - सीतापुर विधानसभा सीट
सीतापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते ही बीजेपी के विजयी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो कड़क हो गए हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. कृषि विज्ञान केंद्र में हुई बैठक में टोप्पो ने कहा कि हम सबको मिलकर क्षेत्र का विकास करना है. Ram Kumar Toppo got kadak
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 8, 2023, 3:59 PM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 5:42 PM IST
विकास पहली प्राथमिकता होगी:स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए टोप्पो ने कहा कि हमें लोगों की परेशानी दूर करनी होगी. अगर हम और आप मिलकर जमीनी स्तर पर काम करें तो एक भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसे हम दूर नहीं कर पाएं. टोप्पो ने कहा कि जनता ने मुझे विकास के लिए चुनकर भेजा है और आपको सरकार ने यहां के विकास के लिए रखा है. हमें मिलकर किसानों और गरीबों की समस्या का अंत करना है.
नेताजी का भरोसा: बीजेपी के विजयी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने कहा कि किसी के भी दबाव में काम करने की जरूरत नहीं है. जो सही और न्यायसंगत बात हो वहीं काम आप करें. किसी के बहकावे में भी नहीं आएं. आप बेहतर काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. उनकी की बातों को सुनकर अफसरों और कर्मचारियों में भी काम को लेकर उर्जा नजर आई. उन्होंने जीत के बाद कहा कि, क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.