सरगुजा :बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं हुई. सरकार को मुद्दों पर घेरने को लेकर रणनीति बनाई गई. खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों से हाथ धोना पड़ा था. ऐसे में यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण, आरक्षण, पीएम आवास, नल जल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार को घेरने को लेकर रणनीति बनीं.
भूपेश बघेल सरकार पर निशाना :इस दौरान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा . चंद्राकर ने सीएम भूपेश का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए है. मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि '' भूपेश बघेल सरकार को लेकर हमने मंथन किया जिसमें कुछ नहीं निकला. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की घोटालों को लेकर रिकॉर्ड उपलब्धियां हैं. भाजपा शासन काल में ऐसी कोई अनियमितता नहीं हुई जिसकी हमने जांच कर कार्रवाई नहीं की हो.''
बीजेपी ने कराई नान घोटाले की जांच :नान घोटाला भाजपा ने पकड़ा और उसमें चालान कर कार्रवाई की गई. अब भूपेश बघेल उनके अधिकारियों को बचाने में लगे हैं. लेकिन इसके अतिरिक्त भाजपा शासन में कभी मुख्यमंत्री का सचिव, उप सचिव, सचिवालय का अधिकारी, राजनैतिक प्रबंधक, आईएएस कभी जेल में नहीं रहा. भूपेश बघेल को यह बताना चाहिए कि अधिकारियों के जेल जाने का कारण क्या है. भूपेश बघेल सरकार की घोषणा पत्र के एक भी वादे पूर्ण नहीं हुए.''
वादे पूरे करे भूपेश सरकार :सरकार किसानों को दो वर्ष का बोनस प्रदान करें, बेरोजगारी भत्ता प्रदान करें और शराब बंदी करें. 60 वर्ष के लोगों को एक हजार रुपए प्रदान करे. उन्होंने कहा कि चिटफंड का पैसा किसे वापस किया गया है. सरकार ने सरगुजा और बस्तर से एयर एम्बुलेंस की घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा भी पूरी नहीं हुई.
पीएम मोदी को दी बधाई : अजय चंद्राकर ने कहा कि दो दिवसीय कार्यसमिति में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में सातवीं बार विजय के लिए बधाई दी है. यह बधाई इसलिए है क्योंकि सातवीं बार जीतने के बाद पहली बार मत प्रतिशत 50 से अधिक रहा. चुनाव में भाजपा पार्टी को 53 प्रतिशत मत मिले हैं. इससे राजनीति की परिभाषा बदल गई और एंटी इंकम्बेंसी की जगह प्रो इंकम्बेंसी ने ले ली है. इससे पहले भारत की राजनीति में कभी नहीं हुआ था. नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल सर्व समावेशी विकास की राजनीति व राष्ट्रवाद को जनता ने विराट जनमत दिया है.
जी 20 भारत के लिए ऐतिहासिक :उन्होंने कहा कि ''हमारे लिए ऐतिहासिक छण है क्योंकि इस बार जी 20 की अध्यक्षता इस बार भारत करेगा. 20 देशों के अतिरिक्त डब्ल्यूएचओ, शंघाई सहयोग संगठन, संयुक्त राष्ट्र परिषद सहित अन्य को आमंत्रित करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे है. इससे भारत की संस्कृति, ज्ञान, कुटीर उद्योग, उपलब्धियां व क्षमता को दुनियाभर के लोग जानेंगे. पहली बार ऐसी स्थिति बन रही कि 200 से अधिक बैठक देश के 50 से अधिक राज्यों में होगी इससे देश की आंचलिक राजनीति, आंचलिक विकास, संस्कृति, पर्यटन व उद्योग को बड़ा लाभ मिलेगा.''
चिप्स का काम टेंडर मैनेज करना :अजय चंद्राकर ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरबा जिले में आए थे. इस दौरान उन्होंने 9 हजार करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा करते हुए जांच कराने और तथ्यों को जनता के सामने लाने की बात कही. क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसकी जांच कराएंगे कि कितनी राशि डीएमएफ से गोठान, नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी में लगा, कितनी राशि आत्मानंद स्कूल की पोताई में खर्च की गई. डीएमएफ की राशि किस मापदंड के तहत खर्च किए गए है. क्या उनमें इतना नैतिक बल है कि सभी जानकारी सार्वजनिक करेंगे. 25 रुपए प्रति टन की लेवी वसूली जाती थी. वो लेवी किसके पास जाते थे. खनिज के टेंडर को ऑनलाइन से ऑफ लाइन किस अधिकारी ने किया और क्यों जेल नहीं गया. खनिज विभाग से उनके संबंध किया थे. चिप्स का क्या काम है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसके मंत्री है और क्या टेंडर को मैनेज करना चिप्स का काम है.
Sarguja News: छत्तीसगढ़ में अपराध के संरक्षक भूपेश बघेल, अजय चंद्राकर का आरोप
सरगुजा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए. शहर के एक बड़े निजी होटल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद दोपहर 2.30 से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के साथ ही प्रदेशभर के दिग्गज नेता शामिल हुए.
रायपुर में चाकूबाजी का मौसम :चंद्राकर ने कहा कि ''रायपुर बिलासपुर में ठंड के मौसम की तरह ही चाकूबाजी का मौसम चल रहा है. थोड़े दिन अपहरण, डकैती का मौसम चलता है. धान बिक्री के बाद किसानों की आत्महत्या का दौर शुरू हो जाएगा. सामूहिक हत्या, सामूहिक आत्महत्या, हनीट्रैपिंग छत्तीसगढ़ के नए स्टार्टअप है जिसके संरक्षक भूपेश बघेल है. महादेव एप का जन्म स्थान दुर्ग जिला है जहां से सीएम समेत चार मंत्री और आते हैं. प्रदेश में सट्टा खुलेआम चल रहा है तो इसके संरक्षक भी सीएम है. अपराधी, रेत चोरी, कोयला चोरी, अवैध कब्जे, जुआ, नशा, सट्टा को संरक्षण देने का काम भूपेश बघेल की सरकार में हो रहा है.
कर्ज का हिसाब करें सार्वजनिक :विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ पर 1 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज है. मान लिया जाए कि सरकार ने किसानों का 11 हजार करोड़ का कर्ज प्रदेश में माफ किया तो बाकी राशि कहा गई. किस मद में कर्ज लिए गए उसे सार्वजनिक किया जाए. प्रदेश में पीएम आवास के लिए राशि नहीं है. जल जीवन मिशन के लिए ठेकेदार को भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं है. एसओआर सुधारने के नाम पर 1700 से अधिक टेंडर कैंसिल किए गए और लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से टेंडर दिया गया.
ब्लैकमेलिंग को संरक्षण देने वाली सरकार :विधायक चंद्राकर ने कहा कि रवि फसल के कर्ज में किसानों को जबरदस्ती 900 प्रति एकड़ गोबर खाद जबरदस्ती पकड़ाया गया. किसान को बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदना पड़ रहा है. क्योंकि खाद एलॉटमेंट का कोई नियम नहीं है. निजी क्षेत्र को ज्यादा खाद अलॉट किया जा रहा है जबकि सरकार के पास किसानों के खाद की मांग रहती है. इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग को संरक्षण देने वाली सरकार बन गई है.
बेरोजगारी पर फर्जी आंकड़ा कर रहे पेश :उन्होंने आगे कहा आरोप लगे कि प्रदेश में सरकार बेरोजगारी पर फर्जी आंकड़ा पेश कर रही है. प्रदेश सरकार बेरोजगारी दर दशमलव एक प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में भ्रम आ गया है. एक छोटे से पद के लिए भी 70 से 80 हजार आवेदन आते है. ऐसे में प्रदेश में फर्जी आंकड़ा पेश किया जा रहा है. किसी भी घोषणापत्र को पूर्ण करने में यह सरकार असफल रही.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में 21 को बीजेपी का जनजातीय सम्मेलन
छत्तीसगढ़ को नार्थ ईष्ट बनाने का षडयंत्र : प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भी विधायक चंद्राकर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या के बारे में टीएस सिंहदेव पत्र लिखे या फिर नारायणपुर में धर्मांतरण का मुद्दा हो. अपनी धर्म संस्कृति के लिए यदि आदिवासी लड़ रहा है तो क्या उसपर सरकार रासुका लगाएगी. जिन पर तथाकथित रूप से कार्रवाई की गई है. उनपर रासुका लगाया गया है इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. रासुका को लेकर नोटिफिकेशन किया है. तो यह भी परिभाषित करना चाहिए कि किन किन परिस्थितियों में रासुका लगेगा. यह लोकतंत्र, छत्तीसगढ़ के संस्कृति की हत्या है. आदिवासी संस्कृति हमारी धरोहर है. जिसके कारण हम हिन्दुस्तान में जाने जाते हैं. इसको नार्थ ईष्ट बनाने का षडयंत्र चल रहा है और इस षडयंत्र के रचयिता भूपेश बघेल है.