सरगुजा:अम्बिकापुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने पैसे की अवैध वसूली के लिये एक बुजुर्ग की पिटाई की है. आरोप यह भी है कि बुजुर्ग के बेटे के साथ भी मंगलवार को एक निजी होटल में जाकर मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने उपलब्ध कराए हैं जिसमे एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहे सख्स को भाजपा नेता जनमेजय मिश्रा बताया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्राप्त शिकायत दोनों की जांच कर रही है. वीडियो में मारपीट कर रहा सख्स जनमेजय मिश्रा है या नही इसकी पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगी.
घर में घुसकर पिता को मारा:शिकायतकर्ता सौरभ मिदया ने बताया कि "अवैध वसूली की जा रही है जन्मेजय मिश्रा और उनके साथी नीतीश यादव के द्वारा मेरे साथ बहोत ज्यादा मारपीट की गई है. मैं होटल में अपना काम कर रहा था. वहीं पीछे से आकर मेरे साथ मारपीट की गई है. 7 मार्च को होलिका के दिन रात में 11 बजे मेरे घर में घुसकर मेरे पिताजी के साथ बहोत ज्यादा मारपीट किये हैं. दूसरे का कोई भी लेन देन हो या हिसाब किताब हो, उसके हिसाब से वो अवैध वसूली करते हैं, सेटलमेंट कराते हैं, परसेंटेज के हिसाब से. मेरा एक पार्टनर है उसके साथ मेरा हिसाब किताब था वो बंदा नही आ रहा है. उनके हिसाब से मेरा पार्टनर जो था उसके पक्ष से आये हैं ये."
बदतमीज किया तो हाथ उठे होंगे:भाजपा नेता जन्मेजय मिश्रा का कहना है कि "अवैध वसूली की बात नही है. हम से पहले वो उधारी पैसा लिया था. मेरा जो छोटे मोटे जो काम धाम है वो नीतीश यादव देखता है. पैसा रुपया का लेन देन वो करता है. विगत दो वर्षों से वो लगातार टरका रहा है. उसके एवज में वो एक लाख रुपए का सोना भी हमारे पास रखा हुआ है. एक लाख रुपए का चेक एक बार काटा, 50 हजार का चेक एक बार काटा. अभी 3 दिन पहले उसके पिता जी से बात हुआ कि पैसा नही दे पा रहे हो तो गाड़ी का चाभी दे दो तो वो भी बदतमीजी पर उतर आया.
भाजपा नेता जन्मेजय मिश्रा का कहना है कि "उसके बाद आज हम होटल में गये तो पैसा मांगने ही गये थे तो वो हमसे बदतमीजी करने लगा और यदि वो एफआईआर कर रहा है तो मैं भी इसके खिलाफ 7 दिन पहले आवेदन नीतीश यादव के माध्यम से दिलवा चुका हूँ. और आज मणिपुर चौकी में भी आवेदन दिलवा चुका हूँ तो सबसे पहले तो पुलिस विभाग को उसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिये ना कि मेरे ऊपर. अगर वो सामने वाला बदतमीजी किया है तो निश्चित रूप से मेरे भी हाथ उठे होंगे."