छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP leader accused of assaulting elderly: भाजपा नेता पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप, देखें सीसीटीवी फुटेज - पूर्व जिलाध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा

अम्बिकापुर में एक भाजपा नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है. भाजपा नेता एक बुजुर्ग को उसके घर के अंदर मार रहा है. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीडित ने सीसीटीवी फुटेज दिखा कर यह आरोप लगाये हैं. इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता परसेंट में लोगों के पैसे वसूलने का काम करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर दबंगई कैमरे में कैद होने के बाद भाजपा नेता का कहना है की मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था तो मेरे भी हाथ उठे होंगे.

BJP leader accused of assaulting elderly
भाजपा नेता पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप

By

Published : Mar 15, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

भाजपा नेता पर बुजुर्ग से मारपीट का आरोप

सरगुजा:अम्बिकापुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने पैसे की अवैध वसूली के लिये एक बुजुर्ग की पिटाई की है. आरोप यह भी है कि बुजुर्ग के बेटे के साथ भी मंगलवार को एक निजी होटल में जाकर मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने उपलब्ध कराए हैं जिसमे एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहे सख्स को भाजपा नेता जनमेजय मिश्रा बताया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्राप्त शिकायत दोनों की जांच कर रही है. वीडियो में मारपीट कर रहा सख्स जनमेजय मिश्रा है या नही इसकी पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगी.


घर में घुसकर पिता को मारा:शिकायतकर्ता सौरभ मिदया ने बताया कि "अवैध वसूली की जा रही है जन्मेजय मिश्रा और उनके साथी नीतीश यादव के द्वारा मेरे साथ बहोत ज्यादा मारपीट की गई है. मैं होटल में अपना काम कर रहा था. वहीं पीछे से आकर मेरे साथ मारपीट की गई है. 7 मार्च को होलिका के दिन रात में 11 बजे मेरे घर में घुसकर मेरे पिताजी के साथ बहोत ज्यादा मारपीट किये हैं. दूसरे का कोई भी लेन देन हो या हिसाब किताब हो, उसके हिसाब से वो अवैध वसूली करते हैं, सेटलमेंट कराते हैं, परसेंटेज के हिसाब से. मेरा एक पार्टनर है उसके साथ मेरा हिसाब किताब था वो बंदा नही आ रहा है. उनके हिसाब से मेरा पार्टनर जो था उसके पक्ष से आये हैं ये."



बदतमीज किया तो हाथ उठे होंगे:भाजपा नेता जन्मेजय मिश्रा का कहना है कि "अवैध वसूली की बात नही है. हम से पहले वो उधारी पैसा लिया था. मेरा जो छोटे मोटे जो काम धाम है वो नीतीश यादव देखता है. पैसा रुपया का लेन देन वो करता है. विगत दो वर्षों से वो लगातार टरका रहा है. उसके एवज में वो एक लाख रुपए का सोना भी हमारे पास रखा हुआ है. एक लाख रुपए का चेक एक बार काटा, 50 हजार का चेक एक बार काटा. अभी 3 दिन पहले उसके पिता जी से बात हुआ कि पैसा नही दे पा रहे हो तो गाड़ी का चाभी दे दो तो वो भी बदतमीजी पर उतर आया.

भाजपा नेता जन्मेजय मिश्रा का कहना है कि "उसके बाद आज हम होटल में गये तो पैसा मांगने ही गये थे तो वो हमसे बदतमीजी करने लगा और यदि वो एफआईआर कर रहा है तो मैं भी इसके खिलाफ 7 दिन पहले आवेदन नीतीश यादव के माध्यम से दिलवा चुका हूँ. और आज मणिपुर चौकी में भी आवेदन दिलवा चुका हूँ तो सबसे पहले तो पुलिस विभाग को उसके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिये ना कि मेरे ऊपर. अगर वो सामने वाला बदतमीजी किया है तो निश्चित रूप से मेरे भी हाथ उठे होंगे."

यह भी पढ़ें: Politics on PM Awas Yojana: पीएम आवास को लेकर कांग्रेस ने किया सर्वे का एलान तो भाजपा ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति


जांच जारी है:थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि "थाना कोतवाली अंतर्गत सौरभ मिदया है ये रहने वाला ब्रम्ह रोड अम्बिकापुर का है. ये आज 14 मार्च को कोतवाली में आवेदन दिया कि जन्मेजय मिश्रा है बौरी पारा के है. प्राथी का टेंट का काम है पैसे के लेन देन का कुछ विवाद है आपस मे इसी बात को लेकर होली के पहले विवाद हुआ था. जन्मेजय मिश्रा उनके घर के पास जाकर लड़ाई झगड़ा किये थे. वे दूसरी बार अभी एक निजी होटल के पास उसी बात को लेकर हाथापाई करने की रिपोर्ट दर्ज कराया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर हमने अपराध दर्ज कर लिया है. मामला दोनों के आपसी लेन देन का लग रहा है. इसमें आगे विवेचना जारी है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details