सरगुजाः अंबिकापुर में स्ट्रांग रूम के सामने बीजेपी नेता 24 घंटे पहरेदारी करने के लिए जुटे हुए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं की भी शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है. जिससे मतपेटी के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ न किया जा सके.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान जहां कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम में रखी EVM के साथ छेड़छाड़ किए जाने की आशंका में 24 घंटे रखवाली में जुटी हुई थी. वहीं डर अब बीजेपी को सताने लगी है. कांग्रेस की सत्ता में आने से बीजेपी को मतपेटियों के साथ का डर सता रहा है.
दिन और रात दोनों समय पहरेदारी
दरअसल, अंबिकापुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम बनाया है. जिले भर की मत पेटियां यही रखी गई है. प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किये हैं. बावजूद इसके बीजेपी नेताओं को सरकार की मंशा पर विश्वास नहीं है और दिन और रात में स्ट्रांग रूम के सामने पहरेदारी पर बैठे हुए हैं.
प्रदेश सरकार के है सुरक्षाकर्मी
बीजेपी की ओर से मेयर पद के प्रबल दावेदार और पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने शासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के सुरक्षाकर्मी भी सरकार के आदेश का पालन कर सकते हैं और कांग्रेस डरी हुई है. इस स्थिति में मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है. उनका मानना है कि निकाय चुनाव में जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है और उसी के अनुरुप रिजल्ट आए. इस कारण बीजेपी स्ट्रांग रूम के 24 घंटे रखवाली में जुटी हुई है.