सरगुजा: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने नामांकन फार्म खरीदा, इस दौरान बीजेपी के सरगुजा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी और समर्थकों के साथ रेणुका निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं.
बड़े नेता रहेंगे मौजूद
नामांकन पत्र खरीदने के बाद रेणुका सिंह ने बताया कि 'नामांकन जमा करने के लिए कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं की के शामिल होने की तैयारी चल रही है.
रेणुका सिंह ने खरीदा नामांकन पत्र
'कांग्रेस ने झूठ बोला'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोला की युवाओं को भत्ता देंगे, बुजुर्गों को पेंशन देंगे इसी तरह अब 72 हजार देने का झूठ बोल रहे हैं. बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र तो जारी होने दीजिए.
लुभावने वादे कर सकती है बीजेपी
रेणुका के बयान से यह कयास लगाए जा सकते हैं कि बीजेपी भी अपने घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे कर सकती है.