छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP and AAP workers joined Congress सीतापुर में बीजेपी और आप को झटका, कई कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल - कई कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

BJP and AAP workers joined Congress सीतापुर विधानसभा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया.मंत्री और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.Sitapur Assembly Seat

BJP and AAP workers joined Congress
सीतापुर में बीजेपी और आप को झटका

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:19 PM IST

सीतापुर में बीजेपी और आप को झटका

सीतापुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सीतापुर विधानसभा से बड़ी खबर आ रही हैं. जहां बीजेपी और आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिसमें पदाधिकारी भी शामिल हैं. सीतापुर कांग्रेस कार्यालय में अमरजीत भगत के समक्ष कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिए हैं. कांग्रेस में शामिल होने वालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता और आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सीतापुर विधानसभा प्रभारी प्रकाश गुप्ता, सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष मिनहाज खान सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है.

बीजेपी के लिए मुश्किल :मतदान के ठीक पहले सैकड़ों लोगों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं. इससे कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा. सभी ने इस दौरान एक स्वर में कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लिए सोचती है इसलिए कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं.इस दौरान प्रत्याशी अमरजीत भगत ने कहा कि पूरी सीतापुर विधानसभा के लोग उनके अपने हैं.



'' चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी को साथ लेकर चलता हूं और आगे भी चलता रहूंगा .लोगों का प्रेम आशीर्वाद हमेशा से मेरे साथ है. मैं हर किसी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उनकी समस्या का निराकरण करता हूं. इस बार आशा है कि मैं चुनाव जीत लूंगा और फिर से सेवा का मौका मुझे मिलेगा.''अमरजीत भगत, प्रत्याशी सीतापुर

बैकुंठपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला, कहा- मोदी और आरएसएस संविधान बदलने की कोशिश कर रहे
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे
छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनीतिक दलों का मेगा प्रचार, बैकुंठपुर और कोरबा में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार, रायगढ़ में अमित शाह करेंगे रोड शो

वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीतापुर के जितने आवाम हैं सभी मेरे परिवार हैं. मैं हर किसी को साथ लेकर चलता हूं.लोग मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करते हैं. मेरा व्यवहार लोगों को काफी पसंद आता है.मेरे खिलाफ जो चुनाव लड़ते हैं और चुनाव हार जाते हैं. लेकिन उन्हें भी मुझसे काफी उम्मीद रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details