सीतापुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सीतापुर विधानसभा से बड़ी खबर आ रही हैं. जहां बीजेपी और आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिसमें पदाधिकारी भी शामिल हैं. सीतापुर कांग्रेस कार्यालय में अमरजीत भगत के समक्ष कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिए हैं. कांग्रेस में शामिल होने वालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता और आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सीतापुर विधानसभा प्रभारी प्रकाश गुप्ता, सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष मिनहाज खान सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है.
बीजेपी के लिए मुश्किल :मतदान के ठीक पहले सैकड़ों लोगों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होना बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं. इससे कांग्रेस पार्टी को काफी फायदा मिलेगा. सभी ने इस दौरान एक स्वर में कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लिए सोचती है इसलिए कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं.इस दौरान प्रत्याशी अमरजीत भगत ने कहा कि पूरी सीतापुर विधानसभा के लोग उनके अपने हैं.