सरगुजा: बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सरगुजा के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित की. शैलेश ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विफलताओं को बताया. इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने बताया की मोदी सरकार की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी (
Inaction and profiteering of Modi government) वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान (People worried about inflation), बदहाल है. नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दुगुनी (double the price of goods) हो गई है. महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है.
इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी (Village, poor, farmer, laborer, common man) है ही नहीं. मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिये कभी कोई योजना (any plans) नहीं बनाया. मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा (Few industrialists benefit) पहुंचाने के लिये योजना बनाया, उसका क्रियान्वयन किया. शैलेश पांडेय ने बताया की मोदी जब दोबारा सत्ता में आये तो उन्होंने देखा की किसान इस देश में सरकार बनाते हैं. उन्होंने 3 काले कानून लाकर किसानों को ही खत्म कर दिया.