छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर और जगदलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में होंगी नियुक्तियां, मंत्री सिंहदेव ने जारी किये आदेश - छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग

बिलासपुर और जगदलपुर सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में 277 पदों के लिए नियुक्तियां होगी. जिसका आदेश टीएस सिंहदेव ने जारी कर दिया है.

Recruitment will be done in superspecialty hospitals
सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में होगी भर्ती

By

Published : Mar 24, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सुपरस्पेशिलिटी चिकित्सालय बिलासपुर और जगदलपुर के प्रत्येक चिकित्सालय के लिए 277 पदों के सृजन का आदेश स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के आदेश से जारी किया गया है.

113 डॉक्टर के पद :इस आदेश में 113 शैक्षणिक व चिकित्सकीय पद, 134 प्रशासनिक एवं कार्यालयीन पद एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 30 पद निर्धारित किये गए हैं. इस भर्ती से एक ओर जहां युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित होगा. वहीं दूसरी ओर बिलासपुर और जगदलपुर में आमजनों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होगी.

यह भी पढ़ें:भाटापारा विधायक ने 800 लोगों को दिखाई द कश्मीर फाइल्स, कहा-लोगों को इतिहास की होनी चाहिए जानकारी

मिलेगी बेहतर सुविधा:गौरतलब है कि शासकीय चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही बस्तर और बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल बनाये गये हैं. जल्द ही इन अस्पतालों का लाभ भी आम जनता को मिलने लगेगा. लेकिन अच्छी खबर ये है कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी विभाग करने जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासनिक औए पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details