छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर - अंबिकापुर में सड़क दुर्घटना

Ambikapur News अंबिकापुर में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिवार में शादी थी. बारात निकलने ही वाली थी कि घरवालों को सूचना मिली कि उनके घर के लड़के का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई हैं. Chhattisgarh News

Ambikapur Road Accident
अंबिकापुर में सड़क दुर्घटना

By

Published : May 30, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर शहर में सोमवार सुबह तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. प्रतापपुर चौक के पास रिंग रोड पर यह हादसा हुआ. बड़ी बात यह है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन पर छत्तीसगढ़ शासन के जनप्रतिनिधि का बोर्ड लगा हुआ था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

भाई की बारात में जाने निकला था युवक:शहर के केदारपुर मिशन चौक निवासी 25 वर्षीय मुकेश रावत के ममेरे भाई की शादी थी. भाई की शादी के लिए बारात सिंगरौली जानी थी. घर में बारात जाने की तैयारियां चल रही थी. इसी दौरान मुकेश रावत तैयार होकर बारात जाने के लिये घर से निकला था.लेकिन इस बीच प्रतापपुर चौक के पास रिंग रोड पर तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार क्रमांक सीजी 15 डीडी 6300 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना में बाइक सवार मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

Jagadalpur Crime News : लामनी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव
Bilaspur News: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 6 साल के भाई को डूबने से बचाने नदी में उतरी थी 12 साल की बहन
Mungeli News: तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया, केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने में लग गया 1 घंटा

गाड़ी में लिखा था सदस्य खाद्य इन नागरिक आपूर्ति निगम:घायल मुकेश को उपचार के लिए मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बड़ी बात यह है कि जिस कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी उसके नंबर प्लेट पर सदस्य छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का बोर्ड लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details