छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में लेंगे हिस्सा - Video Conferencing from Collector Office of Ambikapur

भूपेश कैबिनेट की बैठक कल यानी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए की जाएगी. इस बैठक में मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर के कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे.

bhupesh-cabinet-meeting-will-be-held-through-video-conferencing
खाद्द मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में लेंगे हिस्सा

By

Published : Mar 23, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:भूपेश कैबिनेट की बैठक कल यानी मंगलवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए की जाएगी. यह बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने का फैसला लिया गया है. बैठक में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अंबिकापुर के कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे.

अमरजीत भगत, खाद्द मंत्री, छत्तीसगढ़

करोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि एडवांस में 2 महीने का खाद्यान्न छत्तीसगढ़ के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही कल होने वाली बैठक में खाद्यान्न विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी स्वीकृती मिल सकती है.

आगामी 2 महीने का राशन एडवांस में देने का निर्णाय

बता दें, कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लॉक डाउन है. ऐसी स्थिति में गरीब जनता के सामने रोजी-रोटी का संकट तो खड़ा हो ही सकता है, साथ ही राशन न मिलने से एक और बड़ी समस्या खड़ी हो सकती थी, जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने आगामी 2 महीने का राशन एडवांस में देने का फैसला लिया है. इसके अलावा लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले इस बैठक में लिए जाने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details