सरगुजा:भूपेश कैबिनेट की बैठक कल यानी मंगलवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए की जाएगी. यह बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने का फैसला लिया गया है. बैठक में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अंबिकापुर के कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे.
करोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि एडवांस में 2 महीने का खाद्यान्न छत्तीसगढ़ के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही कल होने वाली बैठक में खाद्यान्न विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी स्वीकृती मिल सकती है.