खेलसाय सिंह ने भरा नामांकन सरगुजा : कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह का नामांकन फार्म जमा कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बीजेपी समेत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, 'रमन सिंह अपना संतुलन खो बैठे हैं'.
कलाकेंद्र मैदान में आम सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री की अगुवाई में सभी कांग्रेस जन कलक्ट्रेट पहुंचे और खेल साय सिंह का नामांकन फार्म जमा किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री टीएस सिंह देव, प्रेमसाय सिंह सहित लोकसभा क्षेत्र के विधायक और बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंह देव भी मौजूद रहीं.
वहीं सीएम ने लोकसभा चुनाव में सरगुजा सीट लाखों वोट से जीतने का दावा किया. विधायकों को सांसद का चुनाव लड़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही बूथ एवं सेक्टर लेवल तक के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद नाम भेजे गए थे और मुझे प्रसन्नता है कि जो नाम हमनें भेजे थे उसी पर मुहर लगी, भाजपा ने तो यहां से जो नाम भेजे थे, उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया, सात-सात बार के सांसद और मंत्री में से किसी को भी चौकीदारी के लायक नहीं समझा'.
रमन सिंह द्वारा कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठ-गांठ के आरोप पर उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह अपना संतुलन खो बैठे हैं, हमनें बस्तर में 11 सीटें जीतीं, सरगुजा में 14 में 14 सीटें जीतीं, रायपुर-दुर्ग में भी बड़ी जीत दर्ज की थी. यहां नक्सली कहां हैं. रमन सिंह अपनी नाकामियां छिपाने के लिए आरोप लगा रहे हैं'.
बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर भी नक्सलियों से मिलीभगत करने का आरोप हैं. उनके करीबी चोपड़ा बंधु नक्सलियों को पैसा पहुंचाने का काम करते थे'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'झीरम घाटी हमले में अगर भाजपा के लोग दोषी नहीं है तो क्यों पत्र लिखने के बाद भी पीएम कुछ नहीं करते'.