सरगुजा: लुण्ड्रा क्षेत्र के सरगवां में राजा यूएस सिंहदेव की स्मृति के अवसर पर भारत कृषक समाज ने गोद लिए गौठान में अन्न बैंक का शुभारंभ किया. इस मौके पर भारत कृषक समाज ने गौ माता को माला पहनाकर पूजा अर्चना की. साथ ही गांव ते सभी ग्रामीणों को गौठान के लिए हर रोज एक मुट्ठी चावल देने की शपथ दिलाई.
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार कई जिलों में गौठान, तो शुरू करवा दी है, लेकिन इन गौठानों में मवेशियों की संख्या न के बराबर रहती है. इसे देखते हुए भारत कृषक समाज ने एक अनूठा पहल किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ लिया कि सरगवां के सभी घरों के लोग रोजाना एक-एक मुट्ठी चावल जमा करें और इसे माह में एक बार लाकर गौठान के अध्यक्ष और सचिव को सौपें.