छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आदिवासी समाज का भारत बंद, ऐसा रहा असर - opose

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदिवासियों को उनकी भूमि छोड़ने के फैसले पर आदिवासियों ने भारत बंद का आवाहन किया.

अंबिकापुर

By

Published : Mar 5, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: आदिवासी समाज ने मंगलवार को भारत बंद का आवाहन किया. इसका असर जिले के कुछ क्षेत्रों में देखा जा गया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदिवासियों को उनकी भूमि छोड़ने के फैसले पर ये बंद का आवाहन किया गया है.

विडियो

लखनपुर विकासखंड में आदिवासी समाज के भारत बंद का असर देखा गया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने लखनपुर तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.

केंद्र सरकार के फैसले खिलाफ
गौरतलब है कि आदिवासी समाज केंद्र सरकार के सवर्णों को 10 फिसदी आरक्षण देने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. समाज के लोगों का आरोप है कि, 'सवर्णों को आरक्षण देने के लिए 124वां संवैधानिक संसोधन बिल रखा गया.
आदिवासी समाज का कहना है कि, इस बिल को केवल 7 दिनों के अंदर अधिसूचित भी कर दिया गया. इस बिल पर संसद के दोनों सत्रों में न चर्चा की गई और ना ही संसदीय समिति के पास भेजा गया. साथ ही इस मामले में किसी को अपनी बात रखने का भी मौका नहीं दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details