सरगुजा:अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाने के लिये ज्यादातर लोग पैसों की सेविंग करते हैं. बाजार में कई तरह के आकर्षक इन्वेस्टमेंट प्लान मौजूद हैं. तरह तरह के ऑफर और प्रलोभन से लोग इनके प्रति आकर्षित होते हैं. लेकिन भारत सरकार की सुरक्षा में चलने वाले बैंक की स्कीम और ब्याज दर क्या है. वर्षों से पोस्ट ऑफिस बैंकिंग का भी काम करता आ रहा है. लेकिन बीते वर्षों में भारतीय डाक विभाग में पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना की और अब बैंकिंग की आधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
बेहद आकर्षक और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट: पोस्ट आफिस में पैसा जमा करना फायदेमंद है. क्योंकि शुरुआत से ही फिक्स डिपाजिट हो या ब्याज दर सब में पोस्ट आफिस की ब्याज दरें सबसे ज्यादा होती हैं. लेकिन इनके पास आकर्षक विज्ञापन और लुभवानी स्कीम नहीं होती है. जिस कारण बहुत से लोगों तक पोस्ट आफिस की ब्याज दरों की जानकारी नहीं पहुंच पाती है.
5 वर्ष में प्रतिशत इनकम टैक्स रिबेट भी:प्रधान डाक घर अम्बिकापुर के पोस्ट मास्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया "आईपीपी बैंक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्रांच ऑफिस के जरिये लेन देन किया जाता है. ऑनलाइन सुविधा भी है, इसके सेविंग अकाउंट में 2 लाख तक रख सकते हैं. बचत खाते में 4% देते हैं. 1 वर्ष टीडी में 6.6% है. 2 वर्ष में 6.8, टीडी, 3 वर्ष में 6.9% 5 वर्ष टीडी में 7.0% ब्याज है. 5 वर्ष टीडी में इन्कम टेक्स से रिबेट भी मिलता है."
KVP में 10 साल में डबल:पोस्ट मास्टर मनोज कुमार पांडेय ने आगे बताया कि"इसी तरह से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है, जिसमें इन्कम टेक्स रिबेट मिलता है. इसमें भी 1 जनवरी 2023 से ब्याज रिवाइज हुआ है. जिसमें 7.1% ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र है, जिसमें हम 10 वर्ष में पैसा दोगुना देते हैं. सीनियर सिटीजन के लिये बहुत अच्छी स्कीम है. इनके लिए 8% ब्याज है. जिसमें 15 लाख तक जमा कर सकता है. जिसका क्वार्टरली इंटरेस्ट 30 हजार मिलेगा."
Indian Post IPP account benefits: पोस्ट ऑफिस के IPP बैंक में पैसे जमा करिये, मिलेंगे कई फायदे - इंडिया पोस्ट के IPP बैंक खाते के लाभ
पोस्ट ऑफिस सालों से बैंकिंग सुविधाओं को संचालित करता आ रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों में भारतीय डाक विभाग ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPP) के नाम से नई सुविधाओं को शुरू किया है. अब अकाउंट में ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम भी उपलब्ध कराए जा रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरें और यहां पैसों की सुरक्षा.
इंडिया पोस्ट के IPP बैंक खाते के लाभ
रिकरिंग में 5.8% ब्याज:पोस्ट मास्टर मनोज कुमार पांडेय ने आगे बताया कि "सेविंग अकाउंट में 4% ब्याज है वहीं रिकरिंग डिपाजिट में 5.8% ब्याज है. इसमें हर महीने पैसा जमा करना होता है. अगर किसी महीने चूक गए तो सर चार्ज 1% अलग से लगता है. आईपीपी द्वारा एटीएम दिया जाता है. जिसमें कोई भी चार्ज नहीं किया जाता है. ऑनलाइन बैंकिंग शुरू की गई है. जिनसे पब्लिक को अच्छे से अच्छा कार्य दे सकें और लोगों को संतुष्टि मिल सके."
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST