छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ के शिमला की खूबसूरती, जन्नत से कम नहीं मैनपाट का नजारा

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. यहां के प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. बारिश की वजह से यहां का नजारा और भी ज्यादा सुंदर हो गया है.

beauty of mainpart
बारिश ने बढ़ाई मैनपाट की खूबसूरती

By

Published : Aug 28, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. नदी, पहाड़, झरने, ठंडा मौसम और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को पहले ही अपनी ओर खींचते थे, वहीं अब बारिश ने इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं.

बारिश ने बढ़ाई मैनपाट की खूबसूरती

मैनपाट में जरा सी बारिश में ही धुंध छा जाती है. ऐसा लगता है मानो बादल शरीर को सहलाकर निकल गए हों. लगातार बारिश से मैनपाट का टाइगर पॉइंट अपने पूरे शबाब पर है. मैनपाट का ये नजारा जन्नत से कम नहीं है.

तापमान में गिरावट

मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, परपटिया का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मैनपाट में हरे-भरे पेड़-पौधे, कई मंदिर, टाइगर प्वॉइंट, फिश प्वॉइंट समेत कई दर्शनीय स्थल हैं. बरिश की वजह से यहां के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है.

पढ़ें: सरगुजा: लगातार बारिश से उफान पर नाला, NH-43 पर बना रपटा टूटा

सैलानियों की संख्या बेहद कम

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल मैनपाट में मूसलाधार बारिश से कलकल करती नदियां और झरनों के अलावा सजे-धजे तिब्बती कैंप भी लोगों को आकर्षित करते रहे हैं. हर साल बारिश के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं, पर इस साल कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यहां सैलानियों की संख्या बेहद कम है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details