ग्रामीण बताते हैं कि सड़क की हालात बेहद खराब है और वहां से गुजरने पर अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं नेशनल हाईवे की मरम्मत के काम में लगे ठेकेदारों ने मरम्मत का काम तो कर रहे है, लेकिन उड़ती हुई धूल पर पानी का छिड़काव तक कराना मुशिकल हो गया है.
अंबिकापुर : नेशनल हाईवे की हालात हुई पस्त, धूल से जीना मुहाल - जर्जर सड़क
नेशनल हाईवे नंबर 43 की हालात बद्तर है. ग्रामीणों ने उड़ती हुई धूल से काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया है.
![अंबिकापुर : नेशनल हाईवे की हालात हुई पस्त, धूल से जीना मुहाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2891242-650-1e57d98b-f4f9-4aa9-b8f6-4520f70939ea.jpg)
नेशनल हाईवे नंबर 43
नेशनल हाईवे नंबर 43
इसके आस-पास वहीं छोट-छोटे दुकानदार अपनी रोजी-रोटी के लिए सड़क किनारे दुकान खोल कर बैठे हैं, उन्हें भी धूल के उड़ते गुबारों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST