सरगुजा:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां डॉक्टर को छाता लगाकर इलाज करना पड़ रहा है. अस्प्ताल इतना जर्जर है कि बारिश में टपकते छत के पानी से वहां रखी दवाइयां भी खराब हो रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के क्षेत्र में छाता लगाकर करना पड़ रहा है मरीजों का इलाज - health ministry
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां डॉक्टर को छाता लगाकर इलाज करना पड़ रहा है.
![स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के क्षेत्र में छाता लगाकर करना पड़ रहा है मरीजों का इलाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3812453-thumbnail-3x2-doc.jpg)
जबकी मामला सिर्फ मंत्री के क्षेत्र का ही नहीं है बल्कि मंत्री सिंहदेव के उस अभेद किले का है, जिसे आज तक किसी राजनीतिक दल ने नहीं भेद पाया. मामला उदयपुर विकासखंड के गांव सालका का है, जहां के उपस्वास्थ्य केंद्र में छत टपकता नहीं बल्कि 'बरसता' भी है. नतीजन डॉक्टर को छाता लगाकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.
बहरहाल, इस संबंध में सीएमएचओ पीएस सिसोदिया का कहना है कि भवन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. बीएमओ उदयपुर को जरूरी इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है. नए भवन के लिए 75 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद टेंडर हो गया है. एक महीने के भीतर नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा.