छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टपकती छत में लगी प्लास्टिक की शीट, भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल - जिला शिक्षा अधिकारी

क्लासरूम की छत से टपकते पानी को रोकने के लिए शिक्षकों ने अपने खर्चे पर प्लास्टिक की शीट लगाई है. बार-बार गुहार लगाने के लगाने के बाद भी अफसरों के कान में जूं नहीं रेंग रही है.

छत से टपकता है पानी

By

Published : Aug 28, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर है. बरसात के दिनों में क्लासरूम की छत से पानी टपकता है. आलम यह है कि क्लासरूम में पानी भरने की वजह से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरी क्लास में बैठाना पड़ता है.

जर्जर है स्कूल

बार-बार फरियाद के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों ने अपने खर्चे से स्कूल की छत पर प्लास्टिक की शीट लगा दी, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को भीगने से बचाया जा सके.

पढ़ें: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, लेमरू रिजर्व एरिया का होगा निर्माण

जिला शिक्षाधिकारी ने नहीं उठाया फोन
हमारी टीम ने नौनिहालों की फरियाद लेकर जिला शिक्षाधिकारी के दफ्तर के कई बार चक्कर काटे. लेकिन हम जब-जब गए साहब नहीं मिले. फोन पर भी डीईओ साहब ने बात नहीं की और मीटिंग का बहाना बनाकर टाल दिया.

कब सुधरेंगे हालात
वैसे भी किसी ने क्या खूब कहा है, आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं. सूबे में सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदले, हुक्मरान बदले, लेकिन नहीं बदली तो बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की किस्मत.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details