छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वोट के लिए गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं स्तुति - sarguja news

म्यूजिशियन राजेश जायसवाल ने मतदाता जागरूकता पर गीत बनाकर अपनी बेटी स्तुति जायसवाल से गवाया है, जो लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहा है.

लोगों को जागरूक कर रही हैं स्तुति

By

Published : Apr 13, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिये शासन-प्रशासन के साथ-साथ हर कोई प्रचार के माध्यम से यह प्रयास कर रहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को ज्यादा से ज्यादा वोट कर सफल बनाए. इसी कड़ी में म्यूजीशियन राजेश जायसवाल ने मतदाता जागरूकता पर गीत बना कर अपनी बेटी स्तुति जायसवाल से इस गीत को गवाया है. जो लोगो को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहा.

स्तुति गा कर लोगों को कर रही जागरूक

दरअसल जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जोरो शोरो से प्रचार किया जा रहा है. स्तुति ने गाना गा कर लोगो से वोट करने की अपील की है. गाने के बोल है "मतदान करेंगे अवश्य करेंगे अपने मत को जाया ना करेंगे" मतदान के लिए प्रेरित करने वाली ये लाइन और साथ ही पूरा गाना मतदान की महत्ता को बताता हैं.

बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की सलाह
सरगुजा की बाल कलाकार जिसने पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. सरगुजा की स्तुति जायसवाल जो एक निजी टीवी चैनल के रियलिटी शो लव मी इंडिया किड्स की फाइनलिस्ट रही हैं. स्तुति ने अपने फैन्स से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. वो कहतीं हैं की उनकी उम्र तो मतदान करने की नहीं हुई है, लेकिन वो एक एक वोट की कीमत वो बखूबी समझती हैं. लिहाजा स्तुति ने सभी को अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की सलाह दी है.

राजेश और स्तुति जायसवाल भी कर रहे लोगों को जागरूक
बहरहाल देश की दशा और दिशा तय करने वाली सरकार को चुनने का समय आ गया है. और मताधिकार के प्रयोग के जरिए हम भारत के भाग्य का विधाता चुनेंगे, लेकिन हममें से ही बहुत से लोग ऐसे हैं जो मतदान ही नहीं करते लिहाजा मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करने के बहुत से प्रयास किये जा रहे हैं, जिनमे से एक प्रयास राजेश और स्तुति जायसवाल ने भी किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details