सरगुजा: राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत 15 श्रेणियों में पुरस्कर दिए जाएंगे. गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कार वितरण होगा. राज्य स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) इसका आयोजन करा रहा है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 15 श्रेणियों में पुरस्कर दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को रायपुर में पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को पुरस्कार के लिए विभिन्न आयोजन करने के लिए निर्देशित किया है.
स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार के प्रत्येक विजेता हितग्राही को पुरस्कार
- स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार के प्रत्येक विजेता हितग्राही को 5001 रुपए का पुरस्कार.
- जिला स्तर पर दस-दस हितग्राहियों का चयन किया जाएगा.
- स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार जिला और राज्य स्तर पर दिए जाएंगे.
- जिला स्तर की विजेता ग्राम पंचायत को 21 हजार रुपए.
- राज्य स्तरीय विजेता पंचायत को एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
दो श्रेणियों में विजेताओं का होगा चयन
- राज्य स्तर पर उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड के लिए चयनित ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए दो श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया जाएगा.
- जिला स्तर की विजेता पंचायत को 21 हजार रुपए
- राज्य स्तरीय विजेता को 51 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
पढ़ें- कोंडागांव : स्वच्छता दीदियों का नगर में हुआ सम्मान, व्यापारियों ने भेंट किया जरूरी सामान
निबंध, स्लोगन और दीवार लेखन प्रतियोगिता
- जिला स्तर पर पूर्व माध्यमिक और हाईस्कूल दो अलग-अलग वर्गों में आयोजित होगा.
- दोनों वर्गों के विजेताओं को 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
- नारा लेखन प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
दीवार लेखन प्रतियोगिता जिला स्तर पर स्वच्छाग्रही और स्वसहायता समूह के प्रतिभागियों ने दस सर्वश्रेष्ठ लेखन में हरेक को पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
SECL की सहायता से संचालित दिव्यांगों के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण
- प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायतों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
- जिला स्तरीय विजेता को 21 हजार रुपए
- राज्य स्तरीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.