छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत 15 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार - अंबिकापुर न्यूज

राज्य स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत 15 श्रेणियों में पुरस्कर दिए जाएंगे. गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कार वितरण होगा.

rajya-swachh-abhiyan-2020
राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020

By

Published : Jul 27, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत 15 श्रेणियों में पुरस्कर दिए जाएंगे. गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कार वितरण होगा. राज्य स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) इसका आयोजन करा रहा है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 15 श्रेणियों में पुरस्कर दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को रायपुर में पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को पुरस्कार के लिए विभिन्न आयोजन करने के लिए निर्देशित किया है.

15 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार के प्रत्येक विजेता हितग्राही को पुरस्कार

  • स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार के प्रत्येक विजेता हितग्राही को 5001 रुपए का पुरस्कार.
  • जिला स्तर पर दस-दस हितग्राहियों का चयन किया जाएगा.
  • स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार जिला और राज्य स्तर पर दिए जाएंगे.
  • जिला स्तर की विजेता ग्राम पंचायत को 21 हजार रुपए.
  • राज्य स्तरीय विजेता पंचायत को एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
    राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020

दो श्रेणियों में विजेताओं का होगा चयन

  • राज्य स्तर पर उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड के लिए चयनित ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
  • माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए दो श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया जाएगा.
  • जिला स्तर की विजेता पंचायत को 21 हजार रुपए
  • राज्य स्तरीय विजेता को 51 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
    ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट

पढ़ें- कोंडागांव : स्वच्छता दीदियों का नगर में हुआ सम्मान, व्यापारियों ने भेंट किया जरूरी सामान


निबंध, स्लोगन और दीवार लेखन प्रतियोगिता

  • जिला स्तर पर पूर्व माध्यमिक और हाईस्कूल दो अलग-अलग वर्गों में आयोजित होगा.
  • दोनों वर्गों के विजेताओं को 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
  • नारा लेखन प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

दीवार लेखन प्रतियोगिता जिला स्तर पर स्वच्छाग्रही और स्वसहायता समूह के प्रतिभागियों ने दस सर्वश्रेष्ठ लेखन में हरेक को पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

SECL की सहायता से संचालित दिव्यांगों के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण

  • प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायतों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
  • जिला स्तरीय विजेता को 21 हजार रुपए
  • राज्य स्तरीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत काम कर रहे स्वसहायता समूहों को पुरस्कार

  • जिला स्तरीय विजेता को 21 हजार रुपए
  • राज्य स्तरीय विजेता को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
  • राज्य स्तर पर उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार की विजेता ग्राम पंचायत को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  • SECL की सहायता से संचालित दिव्यांगों के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण की पायलट परियोजना के अंतर्गत तीन सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को ढाई लाख रुपए, डेढ़ लाख रुपए और एक लाख रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

पढ़ें- रायगढ़: बिगड़ी शहर की सफाई-व्यवस्था, नगर निगम ने झाड़ा पल्ला

ड्रॉइंग प्रतियोगिता के तहत तीन वर्गों में दिए जाएंगे पुरस्कार

  • ड्रॉइंग प्रतियोगिता के तहत तीन वर्गों में पुरस्कार दिए जाएंगे.
  • राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में साढ़े तीन लाख रुपए, साढ़े चार लाख रुपए और साढ़े पांच लाख रुपए.
  • एक-एक आर्किटेक्ट और इंजीनियर को 51 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें- SPECIAL : 'स्वच्छता दीदियां' जिन्होंने अंबिकापुर को दिलाई सफाई में बादशाहत

सेग्रिगेशन शेड का उत्कृष्ट ड्रॉइंग प्रतियोगिता में दिया जाएगा पुरस्कार

  • ड्रॉइंग बनाने वाले तीन विजेताओं को राज्य स्तर पर 21 हजार रुपए, 11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.
  • गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्ययोजना सुझाने वाले तीन व्यक्तियों को 21 हजार रुपए ,11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार.
  • ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में सर्वश्रेष्ठ नवाचार का सुझाव देने वाले तीन प्रतिभागियों को 21 हजार रुपए ,11 हजार रुपए और पांच हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.

30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

इन प्रतिस्पर्धात्मक पुरस्कारों के साथ ही प्रदेश के एक जिले को एक करोड़ रुपए का स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार, तीन विकासखंडों को 50-50 लाख रुपए और पांच ग्राम पंचायतों को 20-20 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इन पुरस्कारों के लिए आवेदन 30 जुलाई से लिए जाएंगे. प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त रखी गई है. प्रविष्टि निर्धारित प्रारूप में आवेदन और फोटो के साथ संबंधित जनपद पंचायत के जरिए से भेजी जा सकती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details