सरगुजा: कोरोना संक्रमण खरते के साथ शहर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच एक राहत भरी खबर आई है. सकालो पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले सभी 15 कर्मचारियों की एवियन इन्फ्लूएंजा की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद शासन-प्रसाशन ने राहत की सांस ली है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में चिकन मार्केट भी खोल दिए जाएंगे.
शहर के सकालो स्थित शासकीय पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. यहां पाली गई कुछ मुर्गियों में एच-5 एन-1 का खतरनाक वायरस पाया गया था. जिसके बाद शासन प्रसाशन में हड़कंप मच गया था. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सकालो पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर की परिधि में पाली गई लगभग 23 हजार मुर्गियों और चूजों को मारा गया था. पोल्ट्री फॉर्म को तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही कलेक्टर संजीव झा ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी चिकन मार्केट को बंद करा दिया था.
कोरियाः खदान के अंदर कोयला लेने गया शख्स नहीं लौटा वापस
पुणे भेजे गए थे सैंपल