सरगुज़ा : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जीवनदीप समिति ने पिछले एक साल के आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इसके साथ ही अस्पताल के लिए उपकरण और मानव संसाधन की उपलब्धता पर चर्चा की.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि, 'सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब 50 बिस्तरों का हो गया है. मरीजों को यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए. चिकित्सकों और स्टाफ की पर्याप्त संख्या रहते हुए भी केवल रेफरल अस्पताल बनकर न रह जाए'. उन्होंने कहा कि, 'जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत चिकित्सकों के परफार्मेंस रिकार्ड संभाग स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं. जिन चिकित्सकों का प्रदर्शन औसत होगा. उन्हें पीएचसी में तैनात किया जाएगा'.
औसत प्रदर्शन वाले डॉक्टर भेजे जाएंगे पीएचसी : टीएस सिंहदेव
जीवनदीप समिति की बैठक खत्म हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिन चिकित्सकों का प्रदर्शन औसत है उन्हें पीएचसी भेजा जाएगा.
पढ़ें : कांकेर: नक्सलियों के हमले में जवान शहीद, ग्रामीण घायल
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'अस्पताल आने वाले मरीजों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें. इस अस्पताल में अब सामान्य ऑपरेशन भी शुरू करें ताकि मेडिकल कॉलेज पर निर्भरता कम हो. उन्होंने अस्पताल में चौकीदार की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही. उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं'.
CSR मद से लगेगी एक्सरे मशीन
बैठक में निजी कंपनी को पहले में लिए गए निर्णय के अनुसार 300 से 500 एमबी का एक्सरे मशीन लगाने के लिए कहा गया. इसके साथ ही अस्पताल में शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए आरओ सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए गए. बैठक में बताया गया कि जीवनदीप समिति को पिछले एक साल में 15 लाख 86 हजार 768 रुपये प्राप्त हुए थे. जिसमें 12 लाख 79 हजार 479 रुपये खर्च हुआ है.