अंबिकापुर: शहर की सड़कों पर ऑटो चालक धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख कर ऑटो चला रहे हैं. पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद भी ऑटो चालक बेखौफ हैं. पुलिस का लचर रवैया भी आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
अंबिकापुर ऑटो चालक को नहीं किसी का डर, मनमानी से लोग परेशान यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारी व यातायात विभाग की ओर से ऑटो चालकों को सख्त निर्देश दिया गया था. विभाग ने ऑटो चालकों को वर्दी पहनने, ऑटो का बीमा कराने, लाइसेंस रखने और ऑटो संघ से पंजीकृत होने के निर्देश दिए थे. लेकिन सड़क पर ऐसा कुछ नजर नहीं आता है.
विभाग के निर्देश के मुताबिक यात्रियों की सहूलियत के लिए रेट लिस्ट भी ऑटो में लगाना अनिवार्य था लेकिन इन सभी निर्देशों को ताक पर रखकर ऑटो चालक बेखौफ मनमानी कर रहे हैं.
स्थानिय निवासी भी है परेशान
स्थानीय निवासी सचिन गुप्ता ने ETV भारत को बताया कि शहर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड होने से देर रात तक बस पहुंचती हैं, जिसमें महिलाएं और लड़कियां भी होती हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए ऑटो चालकों को निर्देश का पालन करना चाहिए लेकिन वे नहीं मानते. ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
ऑटो संघ के अध्यक्ष ने भी माना
शहर के ऑटो संघ के अध्यक्ष अनिमेष भी मानते हैं कि सरगुजा से लगे पड़ोसी राज्य से अपराधि व असामाजिक तत्व जैसे लोग शहर में आकर ऑटो चलाने काम कर रहे हैं. इससे आधे से अधिक ऑटो बिना पंजीयन और नियम के परवाह किए बिना ही चलाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने, विवाद और मारपीट जैसे घटनाएं हो रही हैं.
इस मसले पर पुलिस और विभाग की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.