छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला, कहा- नहीं लगवाएंगे इंजेक्शन - सरगुजा में वैक्सीनेशन टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

सरगुजा में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination )को लेकर ग्रामीणों को समझाइश देना स्वास्थ्य विभाग की टीम को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन का विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस थे. मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

attack-on-covid-vaccination-team-in-sarguja
सरगुजा में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला

By

Published : Jun 21, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: देशभर में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का काम तेजी से जारी है. हालांकि कई जगहों से ऐसी खबरें सामने आई है. जहां प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं. लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ताजा मामला सरगुजा जिले के लब्जी गांव में सामने आया है. जहां वैक्सीनेशन के लिए गई मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया (attack on covid vaccination team in sarguja). ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों सदस्यों को गालियां देते हुए उनसे धक्का-मुक्की की और लाठी-डंडों से पीट दिया. किसी तरह टीम के सदस्यों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

सरगुजा में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बोला हमला

वैक्सीनेशन टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत अंबिकापुर में पदस्थ सब इंजीनियर थनेश्वर राव की स्वास्थ्य विभाग के साथ वैक्सीनेशन में ड्यूटी लगाई गई थी. रविवार को लब्जी गांव में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं थे. टीम में जनपद पंचायत के सब इंजीनियर भी मौजूद थे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने की समझाइश दी. आरोप है कि रोजगार सहायक के घर पहुंचते ही उसके परिवार के लोग भड़क गए. उन्होंने हंगामा करते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया.

VIDEO: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गांव गई मितानिन के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर हुआ विवाद

घटना में ग्रामीणों ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए और हमला करने लगे. इस पर टीम के सदस्य किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे.

ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

वैक्सीनेशन टीम का नेतृत्व कर रहे जनपद पंचायत के सब इंजीनियर ने मणिपुर चौकी पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. फिलहाल पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नही की है.

SPECIAL: कोरबा के गांव में अफवाह, वैक्सीन लगवाई तो बांझ हो जाएंगे !

टीम का गिरता है मनोबल

बहरहाल इस तरह के मामले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम का मनोबल गिराते हैं. पिछले डेढ़ साल से फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर बिना रुके अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उन पर जानलेवा हमला बेहद शर्मनाक है. वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति अब इस मुकाम पर है की जन प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में उतरकर लोगों को समझना पड़ेगा.

पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने

ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर तमाम भ्रांतियां फैली हुई हैं. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन टीम पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कोरबा, बिलासपुर और कांकेर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हो चुका है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details