सरगुजा : जिले के पत्रकार को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज लर लिया है. एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया " प्रार्थी ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी."Atrocity Act on Congress leader in Surguja
ये है मामला: 15 दिसंबर को बतौली के चिरगा में लग रहे एल्युमिनियम प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत को घेर लिया था. प्रशासन ने किसी तरह समझाइस देकर मंत्री को गांव से बाहर निकाला. पत्रकार ने बताया "घटना के दूसरे दिन मैं चिरगा में खबर बनाने गया हुआ था. इस दौरान कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी ने पहले फोन करके धमकी दी. फिर में बाद सामने आकर भी देख लेने की बात कही. साथ ही कई जातिगत टिप्पणी भी की. कांग्रेस नेता ने जान से मारने की धमकी भी दी." Surguja threatened journalist
OMG पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर ये सजा
एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज:पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफधारा 294, 506, 341 सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ये बात भी सामने आ रही है कि आरोपी रसूखदार है. फिलहाल देखना होगा कि आरोपी नेता पर कार्रवाई कब तक होती है.
केदार कश्यप ने की निंदा:प्रदेश भाजपा महामंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सरगुजा में पत्रकार को जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा "कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज के साथ इसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं. स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को कांग्रेस लांछित कर रही है, अपमानित कर रही है और प्रताड़ित कर रही है. जिस समाज ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की सत्ता सौंपी, उसी आदिवासी समाज को नीचा दिखाने का दुस्साहस कांग्रेस के लोग कर रहे हैं. "