छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में धान खरीदी में लापरवाही पर सहायक समिति सेवक निलंबित - सरगुजा में धान खरीदी में लापरवाही

सरगुजा में धान खरीदी में घोर लापरवाही (negligence in purchase of paddy in Surguja) पर सहायक समिति सेवक निलंबित ( Assistant committee servant suspended ) कर दिया गया. उसके स्थान पर धान खरीदी संचालन के लिए समिति के कम्प्यूटर आपरेट परमेश्वर राजवाड़े को केंद्र प्रभारी बनाया गया है.

negligence in purchase of paddy
धान खरीद में लापरवाही

By

Published : Jan 12, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खैरबार में धान खरीदी में घोर लापरवाही सामने आई है. सहायक समिति सेवक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को धान खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Weather Change In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 3 दिनों से जारी है बारिश का दौर, हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

कम्प्यूटर आपरेट परमेश्वर राजवाड़े को बनाया गया धान खरीद केंद्र प्रभारी

सहकारी निरीक्षक के आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन साल 2021-22 के शेष धान उपार्जन कार्य में नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. अब शेष धान खरीदी संचालन के लिए समिति के कम्प्यूटर आपरेट परमेश्वर राजवाड़े को केंद्र प्राभारी का दायित्व सौंपा गया है.

बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त
मंगलवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा खैरबार उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमें बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त किया गया था. इस मामले में केंद्र प्रभारी की भी मिली भगत सामने आई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details