छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजाः लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सड़क पर उतरे एएसपी - सरगुजा ट्रैफिक पुलिस

सरगुजा में यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है. फिर भी कई वाहन चालक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लापरवाहों के खिलाफ खुद एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने सड़क पर उतर कार्रवाई की है.

sp-om-chandel-took-action-against-traffic
एसपी ओम चंदेल ने खुद की चालानी कार्रवाई

By

Published : Mar 7, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाःसड़क सुरक्षा माह के बाद अब लोगों से यातायात के नियमों का पालन कराया जा रहा है. सरगुजा पुलिस सड़कों पर लगातार अभियान चला रही है. सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं. साथ ही लोगों को समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है. एडिशनल एसपी खुद चौराहे पर बैठकर कार्रवाई करा रहे हैं.

एडिशनल एसपी ओम चंदेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई. गाड़ियों की तेज आवाज के लिए साउंड लेबल मशीन से जांच की गई. शहर में बुलेट वाहनों से निकलने वाले तीव्र आवाज की शिकायत मिलने के बाद जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल खुद कार्रवाई करते नजर आए.

ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली

बदले गए साइलेंसर

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन बुलेट के साइलेंसर निकलवा दिए. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को देख कई बुलेट चालक बचकर भागते नजर आए. यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना नंबर और तीन सवारी बिठाकर बाइक चल रहे लोगों पर कार्रवाई की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details