सरगुजाःसड़क सुरक्षा माह के बाद अब लोगों से यातायात के नियमों का पालन कराया जा रहा है. सरगुजा पुलिस सड़कों पर लगातार अभियान चला रही है. सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं. साथ ही लोगों को समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है. एडिशनल एसपी खुद चौराहे पर बैठकर कार्रवाई करा रहे हैं.
एडिशनल एसपी ओम चंदेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई. गाड़ियों की तेज आवाज के लिए साउंड लेबल मशीन से जांच की गई. शहर में बुलेट वाहनों से निकलने वाले तीव्र आवाज की शिकायत मिलने के बाद जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल खुद कार्रवाई करते नजर आए.
ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली