सरगुजा: जिले के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को 3 साल के बाद उप कुलसचिव मिला है. राज्य शासन से मिले निर्देश पर सुदीर श्रीवास्तव को उप कुलसचिव बनाया गया है. बता दें कि सुदीप श्रीवास्तव अभी DSW के पद पर कार्यरत हैं.
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में 3 साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति - राज्य शासन के निर्देश पर नियुक्ति
सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में 3 साल बाद राज्य शासन के निर्देश पर उप कुलसचिव पद पर नियुक्ति की गई है.
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में तीन साल बाद हुई उप कुलसचिव की नियुक्ति
3 साल से खाली था उप कुलसचिव का पद
विश्वविद्यालय में 3 साल से खाली पड़े इस पद पर इससे पहले विनोद एक्का पदस्थ थे. साल 2016 में उन्हें उप कुलसचिव बनाया गया था. इसके 3 साल बाद अब सुदीप श्रीवास्तव ने पदभार संभाला है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST