सरगुजा:छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल मैनपाट को छत्तीसगढ़ का 'शिमला' भी कहा जाता है. पहले नदी, पहाड़, झरने, ठंडा मौसम और खुबसूरत वादियां पर्यटकों को अनायास ही अपनी ओर खींचती रहती थी, अब यहां की खुबसूरती में चार चांद लगाने शिमला का सेब भी आ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार भी मैनपाट को हिमाचल प्रदेश के शिमला के रूप विकसित करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए यहां की जलवायु के मुताबिक शिमला में होने वाले तीन किस्म के सेब को उगाने की कोशिश की जा रही है. जिसमें प्रशासन लगभग सफल भी हो रहा है.
मैनपाट में कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसंधान केंद्र में 3 साल से सेब की खेती का ट्रायल किया जा रहा है, जो अब सफल होते दिख रहा है. लिहाजा, अब कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग और हार्टीकल्चर विभाग मिलकर किसानों के खेतों में सेब की खेती करने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना संकट के बीच बढ़ा IT का क्रेज, डिजिटल युग की ओर आज का 'भारत'!
मैनपाट में 2012-13 में अनुसंधान केंद्र खोला गया था. जिसकी पहल पर पहले यहां आडू की खेती का ट्रायल गया था. अब कृषि वैज्ञानिक यहां हिमाचल प्रदेश से सेब की 3 किस्म के पौधे लाकर लगाए गए थे, जिसपर बीते 3 साल से रिसर्च किया जा रहा है. इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक बताते हैं, सरगुजा में लो-चील वरायटी जैसे अन्ना, जिप्शन गोल्ड HR19, पॉलिनीजर नस्ल के पौधे लगाये गए हैं, जो 8 डिग्री से कम के तापमान में 45 दिनों के भीतर सरवाइव कर जाता है.