सरगुजाः अंबिकापुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक और कोरोना पॉजिटिव (कोविड 19) मरीज की पुष्टि की है. जिले में अब कुल 3 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीज शहर के बिशुनपुर क्षेत्र का रहने वाला है, जो कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से आया था. जिला प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन करके उसका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा था. जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले के मैनपाट में भी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की गई थी. युवक जामडीह का रहने वाला है, जो 3-4 दिन पहले ही रायगढ़ जिले के लैलूंगा से लौटा था. युवक को मैनपाट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं अंबिकापुर में सोमवार को एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी. बताया जा रहा है कि महिला गुजरात के अहमदाबाद से वापस छत्तीसगढ़ लौटी थी, जो आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी.
पढ़ेंः-सरगुजा: मैनपाट में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, रायगढ़ से आया था युवक