सरगुजा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. यह मजदूर मैनपाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका हुआ था. लैलूंगा से आए इस मजदूर का सैंपल रैंडम सैंपलिंग के जरिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इस मजदूर युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
मैनपाट के जामडीह का रहने वाला ये मजदूर रायगढ़ जिले के लैलूंगा से 3-4 दिन पहले ही घर लौटा था. मजदूर को मैनपाट में ही बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमीन फिरदौसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे राज्य और जिलों से जो मजदूरों आ रहे हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत लैलूंगा से आए युवक की भी रैंडम सैंपलिंग के जरिए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. उसके सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. बुधवार की शाम 4 बजे युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.