छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: अब 24 घंटे 7 दिन मिलेगा शहर को पानी, अमृत मिशन योजना का हुआ ट्रायल

अंबिकापुर नगर निगम अमृत मिशन के तहत शहर में घुनघुट्टा बांध का पानी लोगों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है. इसके लिए नगर निगम ने 100 करोड़ की अमृत मिशन योजना का सफल ट्रायल किया. अब शहरवासियों को दो से तीन दिनों में साफ पानी मिलने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर...

amrit-mission-scheme-trial-successful
अमृत मिशन योजना का हुआ ट्रायल

By

Published : Jun 4, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर मेंलॉकडाउन के बीच नगर निगम बेहतर काम कर रहा है. यह निगम की ओर से किए गए शानदार काम का ही नतीजा है कि, इतनी भीषण गर्मी के बाद भी शहर में अभी तक पेयजल संकट ने दस्तक नहीं दी है. इसी बीच शहरवासियों के लिए एक और अच्छी खबर है. अंबिकापुर नगर निगम ने 24 घंटे पर्याप्त वाटर सप्लाई करने का प्लान बनाया है. इसके लिए 100 करोड़ की अमृत मिशन योजना का सफल ट्रायल कर किया गया है. अब शहरवासियों को अमृत मिशन के तहत उम्मीद है कि दो तीन दिनों में तेज फोर्स के साथ 24 घंटे वाटर सप्लाई होगी.

अमृत मिशन योजना का हुआ ट्रायल

दरअसल, अमृत मिशन के तहत शहर में घुनघुट्टा बांध का पानी लोगों की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है. इसके लिए मायापुर पानी टंकी को संपवेल से जोड़ने का काम चल रहा था. तकनीकी कर्मचारियों ने इसे पूरा कर लिया है. मायापुर संपवेल को जोड़ने के बाद अब शहर के अधिकांश टंकियों में पानी पहुंचाने का काम आसान हो गया है. टेस्टिंग के दौरान सामने आई छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने तेजी से काम किया जा रहा है. इन समस्याओं का निराकरण होने के बाद कभी भी घुनघुट्टा बांध के पानी की आपूर्ति शुरू हो सकती है. नगर निगम इसके लिए पिछले कई दिनों से काम कर रहा है.

अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कारनामा, कौन खा गया 38 लाख का खाना?

घुनघुट्टा डेम से गांधी चौक की पाइप लाइन में भरी है मिट्टी
घुनघुट्टा डेम से गांधी चौक तक की पाइप लाइन में मिट्टी भरी है. पाइपलाइन की सफाई हुए बिना पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकती. बिना साफ-सफाई पानी की आपूर्ति की गई, तो टंकी में मटमैला पानी भरेगा, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसे देखते हुए नगर निगम अमले ने दो दिनों तक क्षमता के अनुसार पानी प्रवाहित कर पाइपलाइन की साफ-सफाई कराई. इस दौरान लगातार 12 घंटे तक बांध का पानी पाइप लाइन से बहाया गया.

सरगुजा: लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, ज्यादा मरीज आए तो इलाज कहां कराएंगे ?

पाइप लाइन पूरी तरह से हुई साफ

अधिकारी पाइप लाइन से साफ पानी आपूर्ति होने के बाद अब पाइप लाइन पूरी तरह से साफ हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि योजना के पहले चरण में मायापुर संपवेल के साथ मायापुर, नवागढ़, महामाया मंदिर और पटपरिया पानी टंकी से घुनघुट्टा डेम का पानी आपूर्ति की जाएगी. तकनीकी कर्मचारियों ने मायापुर संपवेल और नवागढ़ टंकी को पाइपलाइन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया है, जबकि महामाया मंदिर टंकी को जोड़ने का काम चल रहा है. शहर की तीन टंकियों से घुनघुट्टा बांध के पानी से भरने के दौरान कॉलेज ग्राउंड और माखन बिहार टंकी को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा, जिसमें 2 से 3 दिन का समय और लगने का अनुमान है.

सिंहदेव के जिले में एंबुलेंस नहीं मिली, निजी वाहन चालक ने भी महिला को रास्ते में छोड़ा

शहरवासियों को जल्द मिलेगा साफ पानी
बता दें कि नगर निगम ने पाइपलाइन की साफ-सफाई के लिए 84 लाख लीटर पानी बहाया है. इस दौरान पूरी क्षमता से मोटर चलाकर 70 लाख लीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ऑक्सीजोन स्थित जीएस एलआर को भरा गया. साथ ही इसी रफ्तार से पाइप लाइन से पानी आपूर्ति कर सफाई की गई. पाइप लाइन का पानी बहाने नगर निगम ने महामाया मंदिर, आईटीआई और मायापुर संपवेल के पास स्टावर प्वॉइंट बनाकर पाइप लाइन का गंदा पानी नालियों में बहाया.

बहरहाल, अमृत मिशन का पानी आपूर्ति करने का ट्रायल लगातार 10 घंटों तक किया गया. मायापुर संपवेल को कनेक्ट कर दिया गया है. अब जल्द ही पानी की आपूर्ति की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details