यहां घूमने जा रहे हैं तो सावधान! बैग में जरूर रख लें ये चीजें - surguja Rain Upadate
Ambikapur weather Update इस समय लोग घूमने का ज्यादा प्लान बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कई ऐसी जगह है जहां ईयर एंड पर घूमने के लिए जाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ के खूबसूरत डेस्टिनेशन में सरगुजा टॉप पर हैं. यहां घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं. अगर आप भी सरगुजा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहां का मौसम जरूर जान लीजिए. Cold Increased In Surguja
सरगुजा: उत्तर से आने वाली ठंड हवाओं के प्रभाव से सरगुजा का मौसम काफी बदल गया है. रविवार को रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे गिरकर 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम अधिकारी तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना जता रहे हैं. तापमान में तेज गिरावट होने एवं दोपहर बाद आसमान पर बादलों के मूवमेंट बढ़ने की वजह से रविवार को पूरे दिन ठंड का एहसास होता रहा.
तापमान में गिरावट की क्या है वजह?: अंडमान सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने के बाद उत्तर की हवाओं का मूवमेंट बढ़ा है. पिछले छह दिनों से दिन एवं रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. उत्तर पूर्वी हवाओं के प्रभाव से रविवार को तापमान 9.8 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं दिन के तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. सरगुजा में नवम्बर का औसत तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस है. इस बार उत्तर की सर्द हवाओं के प्रभाव से पारा गिरा है और घने बादलों के प्रभाव से पूरे दिन धुंध जैसी स्थिति बनी रही.
"दिसम्बर मध्य में तापमान में तेज गिरावट होने एवं न्यूनतम पारा में 4-5 डिग्री के मध्य पहुंचने की संभावना हैं. एक साथ दो पछुआ विक्षोभ के प्रभाव से सीमावर्ती क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने पर दिसम्बर के प्रारंभ में ही कड़ाके ही ठंड पड़ेगा. अंडमान सागर में एक लो-प्रेशर विकसित हो रहा है, जिससे बड़े दाबव का क्षेत्र बनने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में भी हलचल हो रही है. ऐसे में अवदाब भारत की ओर अग्रसर हुआ तो मौसम में तेज बदलाव होंगे. ऐसे नहीं हुआ तो मौसम सामान्य रहेगा." - अक्षय मोहन भट्ट, वैज्ञनिक, रायपुर मौसम विभाग
विक्षोभ के कमजोर होते ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय है. मौसम अधिकारी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक आसमान पर घने बादल छाए रहने और अगले दो दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान तापमान में 2.0 डिग्री तक बढ़ने की भी संभावना है. विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद तापमान में गिरावट होने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इस वजह से सरगुजा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैग में छाता, गर्म कपड़े जरूर रखे.