सरगुजा :अंबिकापुर में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हुई. अचानक हुई इस बारिश ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ठिठुरन को और बढ़ा दिया.
लोगों की मानें तो नए साल की ऐसी शुरुआत शायद ही कभी हुई हो. पिछले 50 साल में 3 जनवरी 1984 के बाद 1 जनवरी 2020 अंबिकापुर का सबसे ठंडा दिन के रूप में दर्ज किया गया है, जो रिकॉर्ड है.
क्या खास रहा ?
1 जनवरी को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले बीते 50 सालों में एक बार 3 जनवरी 1984 को पारा 14.0 डिग्री सेल्सियस पर रुका था. नए साल के पहले दिन के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मात्र 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया.