सरगुजा:शहरी गरीबों के निःशुल्क और बेहतर इलाज के लिए छत्तीसगढ़ में बीते वर्षों में बेहतर प्रयास किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक (mohalla clinic) की परिकल्पना की थी, जिसे अंबिकापुर में साकार किया जा रहा है. अंबिकपुर जिले की बात करें तो यहां मेडिकल कालेज संबंद्ध जिला अस्पताल समेत 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) और 14 हेल्थ सेंटर (health center) बनाए गए हैं. जहां बड़ी ही आसानी से लोग अपना इलाज करा रहे हैं.
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में तमाम सुविधाएं
शहरी गरीबों को बेहतर और निःशुल्क इलाज देने की कड़ी में नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (urban health center) ने तो कल्पना से परे काम किया है. यहां आने के बाद आप खुद विश्वास नहीं करेंगे कि क्या कोई सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र primary health center इतनी सारी सुविधाएं भी दे सकता है.? लेकिन ये सच है. यहां मौसमी बीमारियों के नियमित इलाज के साथ कीमोथेरेपी जैसे महंगे इलाज की सुविधा भी नि:शुल्क मिल रही है. इसके साथ ही हाल ही में दर्द निवारक केंद्र भी इसी अस्पताल में खोला गया है.
जांच के लिए यहां अत्याधुनिक मशीने
लोगों की बीमारियों की जांच के लिए यहां अत्याधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं. जो विभिन्न प्रकार के जांच की रिपोर्ट तुरंत देती है. यह सुविधा भी लोगों के लिए निःशुल्क है. साथ ही अस्पताल ने कोविड जांच में लगातार कीर्तिमान बनाया है. जिले में सबसे अधिक जांच इसी केंद्र में की गई है. अब कोरोना टीकाकरण में भी यह अस्पताल अव्वल है. इस अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार मिल चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के सर्वेश्रेष्ठ शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची में अंबिकापुर के इस अस्पताल को जगह मिल चुकी है.
अंबिकापुर: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 2 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन