छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Sep 19, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, व्यापारी संगठन ने शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद रखने का लिया फैसला

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंबिकापुर में व्यापारी संगठन ने शाम 6 बजे के बाद दुकानें नहीं खोलने की बात कही है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाने की भी बात कही है.

Ambikapur traders meeting
व्यापारी संगठन की बैठक

अंबिकापुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश के कई इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं व्यापारी संगठन भी सरकार की मदद करने के लिए आगे आया है. व्यापारी संगठनों ने शहर में शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है, साथ ही मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप लेता जा रहा है. सरगुजा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही अब मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, जो डराने वाला है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 663 पहुंच गई है, जिसमें से 1 हजार 386 संक्रमित सिर्फ शहर से सामने आए हैं. मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी है. तेजी से बढ़ते संक्रमण का प्रमुख कारण नियमों की अवहेलना है. ऐसे में व्यापारी संगठनों ने जिला और निगम प्रशासन के साथ बैठक कर कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की है. इस दौरान व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने विचार रखे. संगठन के लोगों ने बैठक में कहा कि वे शाम को 6 बजे के बाद अपनी दुकानें बंद रखेंगे.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 81 हजार 617,अब तक 645 की मौत


लोग नहीं लगा रहे मास्क

बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद भी लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क के घूम रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संगठन के लोगों ने बिना मास्क बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. व्यापारी संगठन की ओर से आए सुझाव का प्रशासन ने स्वागत किया है और विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हजार 617 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 36 हजार 580 है. शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक कुल 645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

बाता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी से लेकर तमाम ऐसे कर्मचारी जो कोरोना से जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही नई योजना लाने की बात कही है. इस योजना के तहत कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details