सरगुजा: सरगुजा पुलिस ने सोमवार को पुलिस पर हमले सहित लूट चोरी जैसे कई मामलों के 7 आरोपियों को थाने से कोर्ट तक पैदल मार्च कराया. लगभग 3 किलोमीटर की यह दूरी आरोपियों ने पैदल तय किया. पुलिस वाले भी जुलूस के साथ-साथ चलते रहे. इस प्रयोग का उद्देश्य असमाजिक तत्वों में पुलिस का डर पैदा करना था.
आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस
अंबिकापुर शहर और आसपास के इलाकों में बाइक और मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. एक-दो लूट के भी मामले सामने आए. इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरगुजा एसपी तिलक राम कोशिमा ने स्पेशल टीम के गठन के निर्देश दिया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट तक पैदल ले जाया गया. ताकि दूसरे आरोपियों में भी डर पैदा हो. लंबे समय से लूट, चोरी जैसी घटनाओं से सहमे शहरवासियों के मन से डर को निकालने और असमाजिक तत्वों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला. आरोपियों को कोर्ट तक पैदल ले जाया गया.