छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online Cyber Fraud: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो हो जायें सावधान ! - साइबर ठगी

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी के मामले में अंबिकापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ठगी करने वाले एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी आरोपियों की जानकारी भेजी है.

Ambikapur police arrested accused for fraud
ठगी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: इंटरनेट के बढ़ते स्वरूप के बीच कब कौन ठगी का शिकार हो जाये, यह कहा नहीं जा सकता. जितना हम सिक्योर होने की कोशिश करते हैं, शातिर अपराधी साइबर ठगी के नये नये तोड़ ढूंढ ही लेते हैं. इस बार मामला क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

क्रेडिट कार्ड के नाम पर की थी ठगी:18 फरवरी को अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की नमनाकला निवासी जैनिफर लकड़ा के पास एक फोन आया. फोन में एक युवती ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. युवती ने क्रेडिट कार्ड सेवाओं में बदलाव करने की बात कही. महिला भी फर्जी बैंक अधिकारी की बातों में आ गई और फोन पर आई ओटीपी आरोपी युवती को बता दिया. कुछ ही देर में महिला के खाते से 1 लाख 44 हजार रुपये गायब हो गए.

इन धाराओं में हुई कार्रवाई:मामले को लेकर अंबिकापुर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि "महिला की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था. अंबिकापुर एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जांच के दौरान साइबर सेल की टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया था. साइबर सेल की टीम ने बिहार से 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है."

Dhamtari News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले 500 लोगों से 4 करोड़ की ठगी
अब क्यूआर कोड से भी हो रही ठगी, साइबर एक्सपर्ट से जानें बचने के तरीके
Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

बिहार से चारों ठग गिरफ्तार: पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पटना के सकसोहरा निवासी 27 वर्षीय सुनील कुमार, बिहार शेखपुरा जयरामपुर सरईया निवासी 30 वर्षीय संतोष पासवान, 27 वर्षीय राजकुमार पासवान और 22 वर्षीय उत्तम पासवान को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 4आधार कार्ड बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details