छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja Bhent Mulakat With Youth: सरगुजा के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे भूपेश बघेल, अंबिकापुर विधानसभा के संकल्प शिविर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन - अंबिकापुर के संकल्प शिविर

Surguja Bhent Mulakat With Youth छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. इसके बाद अंबिकापुर विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे. Surguja News

Bhent Mulakat With Youth
सरगुजा के युवाओं से भेंट मुलाकात

By

Published : Aug 22, 2023, 7:36 AM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे. युवाओं से भेंट मुलाकात के साथ ही सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे. सीएम बघेल संभाग के पहले स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकर्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात: अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में सीएम बघेल लगभग डेढ़ घंटे तक युवाओं से बात करेंगे. आज के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के युवाओं से संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात का अंतिम पड़ाव भी माना जा रहा है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के बाद युवाओं से भेंट मुलाकात कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे पर चर्चा:युवाओं के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं और प्रदेश के विकास और समृद्धि में युवाओं की आकांक्षाओं पर युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने पर चर्चा करेंगे. युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सुरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे.

पहले स्वामी आत्मानंद कॉलेज का करेंगे लोकार्पण:भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव संभाग के पहले स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे. जिले के विज्ञान महाविद्यालय के भवन को अपग्रेड कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का रूप दिया गया है. कॉलेज भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां नई तकनीकों, स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष जैसे अन्य सुविधाएं हैं. इस कॉलेज का जीर्णोद्धार कुल 2.54 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

सरगुजा में कांग्रेस का ग्रैंड इवेंट:युवाओं से भेंट मुलाकात के बाद अंबिकापुर के संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल होंगे. इस शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश के करीब 8 कैबिनेट मंत्री और कई बड़े नेता भी संकल्प शिविर में हिस्सा लेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सरगुजा में ऐसे आयोजनों के जरिये शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है.


सीएम का आज का कार्यक्रम:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.30 बजे रायपुर से निकलेंगे. दोपहर 12.10 बजे मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से पीजी कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे. सीएम 12.30 बजे से 2.30 बजे तक युवाओं के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद ढाई बजे केशवपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 3.10 बजे नारायणी परिसर में कांग्रेस के अंबिकापुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे शाम 4.25 बजे वापस रायपुर के लिए निकलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details