अंबिकापुर:अंबिकापुर के नवापारा में रहने वाली 12 साल की प्रिया तिर्की का सेलेक्शन नेट बॉल खेल में नेशनल के लिए हुआ है. प्रिया आदिवासी समाज से आती है. वो जब कक्षा 3 में पढ़ती थी, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रिया की मां नीलम तिर्की ने दूसरों के घर में झाड़ू-पोछा लगाकर दोनों बेटियों को पाला. अब दूसरों के घर में बर्तन मांजने वाली की बेटी नेशनल गेम में सेलेक्ट हुई है. प्रिया तिर्की झरखंड में होने वाले नेशनल नेट बॉल सब जूनियर प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.
प्रिया का सेलेक्शन सब जूनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ:दरअसल, प्रिया को अपने सपनों का पीछा करने का शौक था. उसने अपने जीवन को साहस से भर दिया. उसकी मां नीलम तिर्की ने अपनी बेटियों को पढ़ाई-लिखाई में सहारा दिया और उन्हें सोचने का साहस दिया. जब प्रिया के पिता की मौत हो गई तो उसने खुद को मजबूती से संभाला और अपने सपनों की ओर बढ़ने का निर्णय लिया. नीलम तिर्की ने जीवन को चुनौतियों से भरा बना दिया. इसका परिणाम यह था कि प्रिया ने नेट बॉल खेल में शानदार प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया. अब उसका सेलेक्शन सब जूनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
जब मैं क्लास 3 में थी, तब मेरे पिता गुजर गए. तब से मेरी मां दूसरों के घरों में बर्तन धोकर घर चला रही है. मैं नेट बॉल खेलती हूं. अभी झारखंड में मैं नेशनल खेलने जा रही हूं. - प्रिया तिर्की, नेट बॉल प्लेयर