सरगुजा: अंबिकापुर के एक अंडे बेचने वाले की दो बेटियों ने अपने पिता के साथ सरगुजा का मान बढ़ा दिया है. इनकी दोनों बेटियों नेशनल लेवल की स्पोर्टस चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. कर गोल्ड और ब्रांज मेडल जीता है. इनमें से बड़ी बहन खुशबू ने नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो छोटी बहन अंकिता ने नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
अंडा बेचने वाले पिता का नाम किया रोशन:अम्बिकापुर में रहने वाले नरेश गुप्ता अंडा बेचने का काम करते हैं. अंडे के कारोबार से ही नरेश अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इनकी तीन बेटियां है. नरेश ने अपनी सबसे छोटी बेटी अंकिता के नाम से अंडे की दुकान खोल रखी है. इनकी दोनों बेटी अंकिता और खुशबू ने अपने पिता का ही नहीं, बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. एक बेटी ने नेशनल बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल पाया है, तो दूसरी बेटी ने नेट बाल की नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
नेशनल प्रतियोगिता में बेटियों ने गाड़े झंडे: राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि "छत्तीसगढ़ महिला नेटबॉल टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए 10 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. नेटबॉल प्रतियोगिता 2021 में छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. वहीं महिला टीम ने आखिरी बार 2013 में पदक जीता था. खुशबू शुरु में बास्केटबॉल खेलती थी, बाद में उसे मैंने नेट बॉल खेलने प्रेरित किया. इसमे इनके परिवार का बड़ा योगदान हैं, क्योंकि बेटियों को लोग खेलने जाने नहीं देते हैं, लेकिन इनके परिवार ने साथ दिया."