छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Independence Day 2023: अम्बिकापुर में खास तरीके से मनाया जा रहा आजादी का पर्व, स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जुट रहे लोग - खास तरीके से मनाया जा रहा आजादी का पर्व

Chhattisgarh Independence Day 2023: अम्बिकापुर में खास तरीके से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. एनसीसी की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. बच्चे परेड करते नजर आए. इस दौरान बाजारों में भी देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ नजर आया. बाजार में बिकने वाला सभी सामान तिरंगा के रंग में रंगा हुआ है.

Amrit Mahotsav of Independence
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 14, 2023, 10:19 PM IST

अम्बिकापुर:आजादी के पर्व का उत्साह बाजार में दिखने लगा है. अम्बिकापुर के बाजार में देश भक्ति का रंग चढ़ चुका है. सफेद, केसरिया और हरे रंग से बाजार का हर सामान रंगा हुआ है. आजादी के पर्व के लिए इस बार कपड़ों से लेकर मिठाइयों को भी तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है. लोग जगह-जगह आजादी का पर्व सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली गई है.

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा रैली:एनसीसी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. पूर्व छात्र सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स ने शहर में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा की. इस दौरान तिरंगा रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. एनसीसी ग्रुप के आह्वान पर स्थानीय घड़ी चौक से क्रांतिकारी वीरों के सम्मान में रैली का आयोजन किया गया. एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी और पूर्व छात्र सैनिक ग्रुप के तिरंगा यात्रा प्रभारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई.

तिरंगा रैली का जगह-जगह किया गया स्वागत:महामाया चौक से जयस्तंभ चौक, ब्रम्ह रोड से संगम चौक होते हुए फिर घड़ी चौक तक ये रैली पहुंची. यहां राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया गया. इस तिरंगा रैली में एनसीसी जूनियर डिवीजन के बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. ये बच्चे बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चले. इस रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. तिरंगा रैली में मल्टीपरपज स्कूल के एनसीसी कैडेट्स, छात्र, सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद स्कूल, होलीक्रॉस कॉलेज, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट्स के साथ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

India Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी की कहानी, जिन्होंने महात्मा गांधी के लिए हाथों से बनाए थे कपड़े
India Independence Day 2023: महात्मा गांधी का बिलासपुर से था गहरा नाता, जब बापू को सुनने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, आजादी के दीवानों को किया था संबोधित
Chhattisgarh Independence Day 2023: गली गली गूंजे आजादी के तराने, घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

तिरंगे के रंग की मिठाई से सजी दुकानें:मिठाई की दुकानों में दुकानदार ने तिरंगे में रंगी मिठाई बनाई है. हालांकि दुकान में तमाम मिठाइयों के साथ सिर्फ एक ही वेरायटी तीन रंगों में बनाई गई थी.

तिरंगा कपड़ों का ट्रेंड बाजार पर छाया: अम्बिकापुर के बाजार में तिरंगे का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग सिग्नल पर गाड़ियों को रोक कर तिरंगा बेच रहे हैं. सिग्नल पर रुकने वाले लोग भी प्लास्टिक के झंडों को लेकर अपनी कार में सजा रहे हैं. वहीं, कपड़े की दुकान में तिरंगा ड्रेस की बिक्री बढ़ गई है. कुर्ता, लेडीज कुर्ती, मिलिट्री ड्रेस जैसी तमाम ड्रेस दुकानों में उपलब्ध है. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले तमाम सांस्कृतिक आयोजनों में तीन रंगों की ड्रेस और मिलिट्री जैसी ड्रेस बाजार में ट्रेंड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details