Egg Seller Daughter Won Gold Medal:अम्बिकापुर में अंडा बेचने वाले की बेटी ने नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड - Ambikapur daughter Ankita
Egg Seller Daughter Won Gold Medal: राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने तमिलनाडु को हराया. छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व अम्बिकापुर की बेटी अंकिता ने किया. अंकिता अपने आप में खास है, जिसने प्रदेश के साथ साथ अपने पिता का नाम भी बढ़ाया.
अम्बिकापुर की बेटी अंकिता
By
Published : Aug 15, 2023, 1:57 PM IST
अंडा बेचने वाले की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल
अम्बिकापुर:अम्बिकापुर के गांधीनगर में रहने वाले नरेश गुप्ता अंडा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इनकी तीन बेटियां है. अंडा बेचकर ही उनका गुजारा होता है.नरेश ने अपनी सबसे छोटी बेटी अंकिता के नाम से अंडे की दुकान खोल रखी है. अब बेटी अंकिता ने अपने पिता ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.
अंकिता ने 13 साल की उम्र में नेशनल सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अंकिता की मेहनत और परिवार की हालत को देखते हुए कोच राजेश प्रताप सिंह और राजेश्वर राव ने मदद की और टैलेंट सर्च प्रोग्राम में अंकिता का चयन किया गया. चयन के बाद अंकिता दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में मुफ्त में प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई भी कर रही है.
तमिलनाडु में हुई प्रतियोगिता:तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ से बालिकाओं की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व अम्बिकापुर की खिलाड़ी अंकिता गुप्ता ने किया. प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. प्रदेश की टीम ने मेजबान राज्य की टीम को दो प्वाइंट से मात देने में सफलता हासिल की है.
अंकिता गुप्ता बचपन से बास्केटबॉल खेल रही है. अंकिता गुप्ता के पिता नरेश गुप्ता एक अंडा ठेला चलाते हैं. अंकिता गुप्ता तीन बहनें हैं, जिनमें सबसे छोटी अंकिता गुप्ता है. अंकिता गुप्ता की दोनों बड़ी बहनें भी बास्केटबॉल खेलती हैं. अंकिता का हाल ही में टैलेंट सर्च के तहत चयन किया गया है. अब राजनांदगांव में प्रशिक्षण ले रही है. -राजेश प्रताप सिंह, बास्केटबॉल कोच
मैच का रिजल्ट: तमिलनाडु के पुडुचेरी में 4 से 9 अगस्त तक बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से बालिकाओं की टीम ने सब जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया था. इस टीम का प्रतिनिधित्व अम्बिकापुर जिला बास्केटबॉल संघ की खिलाड़ी अंकिता गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु व छत्तीसगढ़ टीम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. प्रतियोगिता के दौरान तमिलनाडु की टीम ने 47 प्वाइंट हासिल किए. जबकि छत्तीसगढ़ की टीम 49 प्वाइंट हासिल कर 2 प्वाइंट से फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को हराकर छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.