सरगुजा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंबिकापुर नगर निगम ने सराहनीय कदम उठाया है. अंबिकापुर नगर निगम अब राशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर रहा है. लोग अपने घर बैठे फोन पर आर्डर करके बाजार से सामान मंगा सकते हैं. जिससे बाजार में समान लेने वालों की भीड़ भी कम होगी.
दरअसल, यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए शरू की गई है. जो बाजार जाने में सक्षम नहीं है. दिव्यांग, बुर्जुग, महिलाओं और जिनके बच्चे लॉकडाउन में वापस घर नहीं पहुंच सके हैं. उनके लिए ये पहल की गई है. ऐसे लोगों के घरों तक राशन का सामान और दवाइयां नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा पहुंचाया जाएगा.