छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में शुरू हुई राशन और दवाईयों की होम डिलीवरी, जारी किए गए नंबर

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिहाज से अंबिकापुर नगर निगम राशन और दवाईयों की डिलीवरी लोगों के घर तक कर रहा है. इसके लिए निगम ने नंबर भी जारी किया है.

Ambikapur Municipal Corporation started home delivery of ration and medicines
राशन और दवाईयों की होम डिलवरी

By

Published : Mar 26, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की वजह से अंबिकापुर नगर निगम ने सराहनीय कदम उठाया है. अंबिकापुर नगर निगम राशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर चुका है. अब लोग घर बैठे फोन पर आर्डर कर बाजार से दवाई और राशन मंगा रहे हैं.

राशन और दवाईयों की होम डिलवरी

यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए शरू की गई है जो बाजार जाने में सक्षम नहीं है. दिव्यांग, बुर्जुग, महिलाएं या ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे नहीं हैं या लॉकडाउन में वापस घर नहीं पहुंच सके हैं. ऐसे लोगों के घरों तक राशन का सामान और दवाइयां नगर निगम के कर्मचारी पहुंचा रहे हैं. इसके लिए नगर निगम की ओर से हाल ही में खरीदे गए 4 नए ऑटो टिप्पर का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन मांग बढ़ती देख कुल 8 वाहनों को इस काम में लगा दिया गया है.

राशन और दवाईयों की होम डिलवरी

वैलिड प्रिस्क्रिप्शन जरुरी

सामान पहुंचाने के साथ ही कैश पेमेंट और ऑनलाइन भुगतान के लिए UPI और POS मशीन भी नगर निगम उपलब्ध करवा रहा है. दवाई और राशन की लिस्ट नगर निगम की ओर से जारी नंबर में वाट्सप करने के बाद यह सुविधा मिल रही है. खास बात ये है कि सिर्फ चावल, दाल, तेल, आटा जैसे जरुरी खाद्द पदार्थ के साथ दूसरी उपयोगी चीजें भी ऑर्डर की जा सकती हैं. दवाओं की सुविधा सिर्फ वैलिड प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही दी जा रही है.

राशन और दवाईयों की होम डिलवरी

डिलीवरी के लिए जारी नंबर

नगर निगम की ओर से होम डिलीवरी ऑर्डर के लिए अब अलग-अलग सेक्टर बनाकर 4 मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं. जिसमें लोग जरुरी चीजें आर्डर कर सकते हैं. नगर निगम ने अलग-अलग वार्डो के 4 जोन बनाए हैं. साथ ही हट जोन के लिए अलग मोबाइल नंबर जारी किया है. इसके साथ ही एक कॉमन मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.

नगर निगम की ओर से जारी नंबर

डिलीवरी के लिए समय निर्धारित

होम डिलीवरी सुविधा से सामान मंगाने के लिए सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ही आर्डर लिया जा रहा है. वहीं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आर्डर की डिलीवरी लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है. इस काम का जिम्मा नगर निगम के कर्मचारी शिवेंद्र बहादुर सिंह को दिया गया है. जो अपनी पूरी टीम के साथ बखूबी इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.

राशन और दवाईयों की होम डिलवरी

पैक सामानों की ही डिलीवरी

नगर निगम सिर्फ पैक राशन सामग्री ही उपलब्ध करा रहा है. इस काम में समय बचाने और संक्रमण फैलने की सावधानी बरतते हुए खुला राशन और सब्जी की सुविधा नहीं रखी गई है. शहर के जिन किराना दुकानों से नगर निगम ने संबंद्धता कर रखी है, वो निगम कर्मचारियों के आर्डर पर पूरा सामान अलग-अलग पैक करके रख देते हैं. जिसके बाद निगम की गाड़ी में उसे रखकर उसे लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details