सरगुजा: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अंबिकापुर नगर निगम ऐसे लोगों तक राशन पहुंचा रहा है, जिनका राशन कार्ड नहीं है. ऐसे राशन का पैकेट नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इस राशन वितरण के कार्य को नगर निगम ने संजीवनी नाम दिया है.
जिनके पास नहीं कार्ड उन्हें भी राशन पहुंचा रहा अंबिकापुर नगर निगम - Ambikapur Municipal Corporation news
सरगुजा में नगर निगम की ओर से बिना राशन कार्ड वाले परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. इस राशन वितरण के कार्य को नगर निगम ने संजीवनी नाम दिया है.
दरअसल अंबिकापुर में बाहर से आकर कुछ परिवार मजदूरी और अन्य कार्य करते हैं, जो लॉकडाउन की वजह से वापस अपने घर नहीं जा पाए. ऐसे परिवारों के लिए नगर निगम ने पहले सर्वे कराकर उनकी सूची बनवाई और फिर उनके राशन का प्रबंध किया. मेयर अजय तिर्की ने बताया की करीब 2 हजार परिवारों का चिन्हांकन किया गया है, जिन्हें 14 अप्रैल तक चल जाए उतना राशन दिया जा रहा है. वहीं अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो ऐसे परिवार जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नंबर पर फोन करके और भी राशन मंगा सकते हैं.