सरगुजा : 'एक कदम स्वच्छता कि ओर' सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप पोजिशन हासिल करने की तैयारी में हैं. जिले को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए इस बार नगर निगम ने गांधीगीरी का सहारा लिया है. इसके तहत लोगों को फूल भेंट कर कचरा न फैलाने का निवेदन किया जा रहा है.
नगर निगम की टीम रैली की शक्ल में लोगों के घरों में पहुंच रही है. यह टीम ऐसे लोगों की पहचान कर रही है. जो स्वच्छता दीदियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देते या फिर घर के बाहर कचरा फैला देते हैं. उन्हें जुर्माना की जगह फूल देकर निवेदन किया जा रहा है कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में साफ सफाई रखने में मदद करें.